यूपी में महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज?, सरकारी कार्यालयों और बैंक में रहेगी छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657805

यूपी में महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज?, सरकारी कार्यालयों और बैंक में रहेगी छुट्टी

School Holidays in Maha Shivratri 2025: प्रयागराज महाकुंभ और वाराणसी में श्रद्धालुओं के आने का स‍िलसिला जारी है. इन दोनों शहरों में लंबा जाम लग रहा है. महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. 

फाइल फोटो

School Holidays in Maha Shivratri 2025: इस साल की महाशिवरात्रि 26 फरवरी को पड़ रही है. महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज महाकुंभ, काशी और रामनगरी अयोध्‍या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है. इसके चलते इन शहरों में लंबा जाम लग रहा है. महाशिवरात्रि में भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. ऐसे में आइये जान लेते हैं कि महाशिवरात्रि पर स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे?. साथ ही बैंक और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी रहेगी या नहीं?. 

महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज? 
प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर अंतिम स्‍नान है. महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा. उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका 2025 में महाशिवरात्रि पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसका मतलब यूपी में महाशिवरात्रि पर सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बैंक यूनियन की भी अवकाश तालिका में 26 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है. महाशिवरात्रि पर सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे.   

27 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं 
प्रयागराज और वाराणसी में 25 फरवरी तक भीड़ को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक ऑनलाइन क्‍लासेज की व्‍यवस्‍था की गई है. ऐसे में 25 फरवरी तक सभी मान्‍यता प्राप्‍त और निजी व सीबीएसई विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य ऑनलाइन जारी रहेगा. अगले दिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी. इसके बाद अगले दिन 27 फरवरी से स्‍कूलों में पठन पाठन सुचारू हो सकेगी. प्रयागराज में भी 27 फरवरी से स्‍कूल-कॉलेज खुल सकते हैं. 

24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं 
बता दें कि कल यानी 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो रही है. प्रदेश भर में यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी. हालांकि, प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते 24 फरवरी की परीक्षा निरस्‍त कर दी गई है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी. सिर्फ प्रयागराज में ही 24 फरवरी की परीक्षा रद्द की गई है. बाकी जिलों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

 

यह भी पढ़ें : अखाड़ों में कौन सबसे पढ़ा लिखा, डॉक्टर-प्रोफेसर से लेकर इंजीनियरों की पूरी फौज

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में एक बार फ‍िर वाहनों की नो एंट्री, प्रयागराज में दो दिनों के लिए नो व्‍हीकल जोन घोषित

Trending news