Aligarh News: अलीगढ़ में खत्म होगा महाजाम, नई फोरलेन रोड से रेलवे स्टेशन तक फर्राटेदार सफर होगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657667

Aligarh News: अलीगढ़ में खत्म होगा महाजाम, नई फोरलेन रोड से रेलवे स्टेशन तक फर्राटेदार सफर होगा

Aligarh News: अलीगढ़ वालों के लिए गुड न्यूज है. यहां जीटी रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक शानदार फोरलेन रोड बनने वाला है. इससे शहर में जाम कम होगा और सफर आसान होगा. पढ़िए पूरी डिटेल

Aligarh News

Aligarh News: अलीगढ़ वालों के लिए अच्छी खबर है. अब जीटी रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक शानदार फोरलेन रोड बनने वाला है. इस सड़क के लिए सरकार ने 36.91 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. 3.1 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करने वाला है. इस सड़क के निर्माण से सबसे बड़ा फायदा भारी ट्रकों को होगा. इससे सूत मिल चौराहे से रेलवे के माल गोदाम तक जाने वाले भारी ट्रकों को शहर के अंदर नहीं घुसना पड़ेगा. इससे शहर में लगने वाला जाम कम होगा और सफर आसान होगा.

सूत मिल चौराहे पर जाम
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले शहर के रेलवे स्टेशन पर ही रेलवे का माल गोदाम पर था, जिसकी वजह से बहुत जाम लगता था. पहले इसे जेल रोड और फिर बरौला बाईपास की ओर शिफ्ट कर दिया, लेकिन इससे भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा. अब भी सूत मिल चौराहे से होकर बरौला जाने वाले रास्ते पर फलमंडी, एलमपुर, एफसीआई गोदाम और सूत मिल चौराहे पर रोजाना जाम लगा रहता है. 

कब शुरू होगा काम?
जाम की समस्या से निपटने के लिए ही मेहरावल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा माल गोदाम बना है. यहां माल चढ़ाने-उतारने की अच्छी व्यवस्था है. इसी माल गोदाम को जीटी रोड से फोरलेन के जरिए अब जोड़ा जा रहा है. जीटी रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए पैसे मिल चुके हैं और जल्द ही काम शुरू होने वाला है. साल के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा.

क्या होंगे फायदे?
रिपोर्ट्स की मानें तो अलीगढ़ के मेहरावल में ही जीटी रोड का बाईपास शुरू होता है. जो गाड़ियां यहां से शहर में आती हैं, उन्हें अब जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब भारी वाहन सीधे महरावल माल गोदाम की ओर चले जाएंगे. इससे शहर के 8 किलोमीटर लंबे जीटी रोड और उसके आसपास रहने वाले लोगों को जाम के जंजाल से छुटकारा मिलेगा.  

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: हिंडन किनारे की सड़कों का बदलेगा हुलिया, एयरपोर्ट से बढ़ती उड़ानों के बीच मिली गुड न्यूज

Trending news