UP News: यूपी में शराब की दुकान पाने के चक्कर में लुट न जाएं, ई लॉटरी में हिस्सा लेना है तुरंत करें ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657261

UP News: यूपी में शराब की दुकान पाने के चक्कर में लुट न जाएं, ई लॉटरी में हिस्सा लेना है तुरंत करें ये काम

UP News: इन दिनों यूपी में शराब की दुकानों के आवंटन के ई-लॉटरी को लेकर फर्जीवाड़े हो रहे हैं. इतना ही नहीं फर्जी वेबसाइट से ठगी की कोशिश की जा रही है. ऐसे में आबकारी विभाग ने आवेदकों को सावधान रहने की अपील की है. साथ ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने को कहा है. पढ़िए पूरी डिटेल

UP Liquor Policy

UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर फर्जीवाड़े की खबरें आ रही हैं. ऐसे में ई-लॉटरी को लेकर फर्जी वेबसाइट के जरिए आवेदकों से ठगी की कोशिश हो रही है. फर्जी वेबसाइट संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग ने साइबर सेल को शिकायत की है. इतना ही नहीं आवेदकों को वेबसाइट (upexciseelotteryupsdcgovco.in) से सावधान रहने की अपील की है.

क्या है पूरा मामला?
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह की मानें तो नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानों को संचालित करने के लिए ई-लॉटरी व्यवस्था के तहत रजिस्ट्रेशन व आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि जो भी पोर्टल या वेबसाइट ई-लॉटरी के लिए आवेदन व पंजीकरण का दावा करना फर्जी है. जानकारी के मुताबिक, एक आवेदक ने फोन पर यह सूचना दी. आवेदक ने बताया कि संबंधित वेबसाइट पर ई-लॉटरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं और आवेदकों से ठगी की कोशिश की जा रही है. 

टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
संबंधित फर्जी वेबसाइट पर आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, प्रमुख सचिव वीना कुमारी और आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह के नाम लिखकर ई-लॉटरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-लॉटरी को लेकर विभागीय साइट या पोर्टल के अलावा किसी भी तरह की जानकारी के लिए 7355304913 व 7838522111 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

कितनी हैं शराब की दुकानें?
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश में अप्रैल से शराब की दुकानों की संख्या कम हो जाएगी. सरकार ने नई आबकारी नीति में पहली बार शराब की कंपोजिट दुकानें खोले जाने की व्यवस्था की है. इसकी वजह से यूपी में शराब की 3,171 दुकानें कम खोली जाएंगी. कंपोजिट दुकानों में अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन की बिक्री एक साथ की जा सकेगी. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंग्रेजी शराब और बीयर की कुल 12,533 दुकानें हैं. इनमें अंग्रेजी शराब की 6,563 और बीयर की 5970 दुकानें हैं.

ई-लॉटरी के लिए पंजीकरण व आवेदन
कंपोजिट दुकानों को लेकर आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों की कुल संख्या 9,362 कर दी है. नतीजतन पहली अप्रैल से यूपी में 3,171 शराब की कम दुकानें खोली जाएंगी. कंपोजिट दुकानों में अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन की बिक्री एक साथ की जाएगी. इसलिए दुकानों की संख्या कम हुई है, जरूरत पड़ने पर दुकानों की संख्या में 3 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है. अब शराब और भांग की दुकानों की ई-लॉटरी के लिए पंजीकरण व आवेदन शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में घटेंगी शराब की दुकानें, बीयर-अंग्रेजी और देसी एक ही वाइन शॉप में मिलने से दुकानदारों को झटका

Trending news