प्रयागराज में ट्रेन के आगे कूदा माफिया अतीक का ड्राइवर, क्यों करनी पड़ी आत्महत्या.. परिवार ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657305

प्रयागराज में ट्रेन के आगे कूदा माफिया अतीक का ड्राइवर, क्यों करनी पड़ी आत्महत्या.. परिवार ने किया खुलासा

Prayagraj News: यूपी के माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर आफाक अहमद ने आत्महत्या कर ली है. प्रयागराज में आफाक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. आफाक यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में एनकाउंटर में मारे गए शूटर अरबाज का पिता था.

Prayagraj News

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर आफाक अहमद (56) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र में कुसुवां क्रॉसिंग के पास घटी. आफाक अहमद यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में एनकाउंटर में मारे गए शूटर अरबाज का पिता था. पुलिस की पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चल रहा था. शव की पहचान होने के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पूरामुफ्ती पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था अरबाज

अरबाज माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था. अरबाज उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद की गाड़ी चला रहा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अरबाज पुलिस एनकाउंटर में दो साल पहले मारा गया था. अरबाज के एनकाउंटर के बाद उसके पिता आफाक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी, शनिवार को पूरामुफ्ती के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

बेटे की मौत से डिप्रेशन में थे आफाक

परिवारवालों के अनुसार, आफाक अपने बेटे अरबाज की मौत के बाद से ही गहरे सदमे में थे. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि माफिया अतीक अहमद जब सांसद थे तो आफाक कार चलाता था. इस देखते हुए बेटा अरबाज भी अतीक अहमद के लिए काम करने लगा. परिवार ने बताया कि कुछ दिन से आफाक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.

पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह के अनुसार...

अतीक की गाड़ी पहले आफाक अहमद चलाता था. बाद में उसका बेटा अरबाज अतीक के बेटे असद की गाड़ी चलाने लगा था. फैमिलीने बताया कि कुछ दिन से आफाक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल था. उन्हें कोर्ट और पुलिस की जांच के कारण लगातार मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था. 

दो साल पहले हुआ था बेटे का एनकाउंटर

गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. उस समय आफाक अहमद का बेटा अरबाज भी दिखाई दिया था. पुलिस जांच में पता चला था कि अरबाज हमलावरों की कार चला रहा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ने 27 फरवरी 2023 को धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास अरबाज को घेर लिया था. अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अरबाज को ढेर कर दिया था. अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी थी.

दिल्ली में साजिश‌ और प्रयागराज में कत्ल... मां के हत्यारे की तलाश में महाकुंभ पहुंचा बेटा, आरोपी बाप ही निकला

 

Trending news