Hapur Latest News: उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले से आवारा कुत्तों के आतंक का मामला सामने आया है जिसमें आवारा कुत्ते ने एक साथ हमला करके कई लोगों को काटकर घायल किया है जानिए पूरा मामला क्या है ?
Trending Photos
Hapur News Hindi \ Abhishek Mathur: उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले से एक अवारा कुत्तों का मामला सामने आया है जिसमें आवार कुत्तों का आतंक रुक ही नहीं रहा है. शुक्रवार की सुबह करीब आधे से ज्यादा लोगों को एक ही स्ट्रीट डॉग ने उनके ऊपर हमला करके उनको घायल कर दिया है. घायल लोगों को इलाज के लिएसरकारी अस्पताल में भेजा गया है यहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है.
मामला कहां का है?
उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले पिलखुवा क्षेत्र का मामला है जहां शुक्रवार की सुबह आधे से ज्यादा लोगों को स्ट्रीट डॉग ने काटकर उनको घायल कर दिया है. उन सभी घायल लोगों को पिलखुवा स्वास्थय केंद्र भेजा गया है. यह सारी वारदात वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
घायल विकास शर्मा का कहना है
स्ट्रीट डॉग का शिकार हुए स्थानीय दुकानदार विकास शर्मा ने बताया कि एक सफेद रंग का स्ट्रीट डॉग है जिसे देखकर लग रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और यही वजह है कि वह एक के बाद एक कई लोगों पर हमला कर रहा है और उन्हें काटकर घायल कर रहा है. वहीं पिलखुवा स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां पिछले 1 दिन में करीब दो दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट डॉग के काटने का शिकार हुए लोग आ चुके हैं जिनका अच्छे से ट्रीटमेंट किया जा रहा है.