महाकुंभ स्नान 26 दिनों में 40 करोड़ पार, कुंभ मेला के तीर्थयात्री क्या लगाएंगे फिफ्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635956

महाकुंभ स्नान 26 दिनों में 40 करोड़ पार, कुंभ मेला के तीर्थयात्री क्या लगाएंगे फिफ्टी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ प्रयागराज के 26वें दिन सुबह तक ही संगम में स्नान करे वालों की संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. सबसे बड़ी बात ये है कि तीन शाही स्नानों (अमृत स्नान) के बाद भी महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं का जोश बरकरार है. इसलिए अनुमान है कि महाकुंभ में इस बार 50 करोड़ संगम स्नान हो जाएंगे.

महाकुंभ स्नान 26 दिनों में 40 करोड़ पार, कुंभ मेला के तीर्थयात्री क्या लगाएंगे फिफ्टी

Mahakumbh 2025: गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की लहरें उफान पर हैं. श्रद्धालु, संत-महात्मा और कल्पवासी बड़ी संख्या में महाकुंभ 2025 में पुण्य लाभ के लिए डुबकी लगा रहे हैं. अब तक स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ पार कर गई है. शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 42.07 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं जिससे कुल आंकड़ा 40 करोड़ के ऊपर पहुंच गया. अभी महाकुंभ में 19 दिन बचे हैं, ऐसे में यह संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. 

तीन अमृत स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं में जोश
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे बड़े स्नान पर्वों के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर रोज संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. खासकर बसंत पंचमी के बाद भी स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखी गई. शुक्रवार को सिर्फ सुबह 10 बजे तक ही 42 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा ली. 

अब तक के सबसे बड़े स्नान पर्व
अब तक महाकुंभ में सबसे ज्यादा 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान किया, जबकि मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे. बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. 

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ का आखिरी दिन कब, कुंभ मेला की आखिरी तारीख को क्या होगा, कब है अगला महास्नान

संस्कृति और आस्था का अनोखा संगम
महाकुंभ में सिर्फ स्नान ही नहीं, बल्कि अनेकों संस्कृतियों का भी संगम देखने को मिल रहा है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु, संन्यासी और अखाड़ों के संत पूरे भक्ति भाव के साथ यहां मौजूद हैं. संगम के तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.

50 करोड़ का आंकड़ा छू सकता है महाकुंभ
अभी कुंभ समाप्त होने में कई महत्वपूर्ण स्नान बाकी हैं, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. अनुमान लगाये जा रहे हैं कि महाकुंभ 2025 में स्नान करने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच सकता है. संगम नगरी इन दिनों भक्ति, संस्कृति और आध्यात्मिकता का केंद्र बनी हुई है. 

ये भी देखें : सनातनी अवतार में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने संगम में लगाई डुबकी, क्या साध्वी बनने का है इरादा ?

 

 

Trending news