Mathura Latest News: यूपी के मथुरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक टीचर ने अपनी पत्नी की हत्या करके मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद फांसी लगा ली. आइए जानते है पूरा मामला....
Trending Photos
Mathura Hindi News/कन्हैया लाल शर्मा: मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र के एटीवी नगर में रविवार को पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या और आत्महत्या का लग रहा है.
घटना का विवरण
प्राइवेट टीचर दीपक अपनी पत्नी सरिता और दो बच्चों के साथ एटीवी नगर में रहता था. सरिता ब्यूटी पार्लर चलाती थीं. बताया जा रहा है कि किसी फोन कॉल के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान दोनों ने बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया. इसके बाद दीपक ने पत्नी सरिता की हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में सुसाइड नोट ने प्रेम प्रसंग का खुलासा किया. पति ने पत्नी सविता पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध का आरोप लगाया था. सुसाइड नोट में घटना के कारण और सबूतों का जिक्र है.
पुलिस की कार्रवाई
रविवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली. थाना प्रभारी आनंद शाही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को सरिता का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि दीपक का शव फंदे से लटका हुआ था. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
शक का कारण
एसपी सिटी ने बताया कि घटना के पीछे पत्नी सरिता के फोन पर किसी अन्य व्यक्ति का कॉल आने से विवाद होने की बात सामने आ रही है. पुलिस मोबाइल फोन के जरिए मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है.
बच्चों पर संकट
घटना के वक्त दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. घटना के बाद बच्चों की स्थिति पर भी स्थानीय लोगों और परिजनों की चिंता बढ़ गई है.
पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सटीक जानकारी सामने आ पाएगी.
इसे भी पढे़ं: एमिटी यूनिवर्सिटी की बीए LLB छात्रा ने हॉस्टल में दे दी जान, मथुरा की अक्षिता उपाध्याय ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम
मथुरा वृंदावन के मशहूर मंदिर में करोड़ों की चोरी, भगवान को मिले दान को उठा ले उड़ा शैतान
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.