Mahakumbh Snan 2025: महाकुंभ न पहुंचें तो न हों मायूस, घर परिवार समेत ऐसे पाएं स्नान-दान का पुण्य
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598396

Mahakumbh Snan 2025: महाकुंभ न पहुंचें तो न हों मायूस, घर परिवार समेत ऐसे पाएं स्नान-दान का पुण्य

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कल्‍पवासियों का पहुंचना शुरू हो गया है. कल पहला शाही स्‍नान है. अगर आप नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर से ही शाही स्‍नान का पुण्‍य कमा सकते हैं. 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज कल यानी 13 दिन पौष पूर्णिमा के दिन से हो रहा है. शाही स्‍नान के बाद ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. कल पौष पूर्णिमा भी है. ऐसे में गंगा-युमना में पुण्‍य की डुबकी लगाने बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अगर किसी कारणवश आप नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर पर ही पुण्‍य की प्राप्ति कर सकते हैं. 

शाही स्‍नान का पुण्‍य प्राप्‍त करें 
अगर आप किसी वजह से महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर में ही रहकर कुछ नियमों का पालन कर पुण्‍य की प्राप्ति कर सकते हैं. घर पर शाही स्नान का पुण्य कमाने के लिए आप अपने आसपास के किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं. इसका लाभ प्राप्त होगा. इसके अलावा आप घर में शाही स्नान के दिन नहीने के पानी में गंगा जल डाल कर स्नान कर सकते हैं. सच्चे श्रद्धा भाव को मन में रखें तो आपको इस स्नान का पुण्य प्राप्त होगा.

गंगाजल मिलाकर करें स्‍नान 
कुंभ स्नान के लिए नहीं जा पा रहे तो घर शाही स्नान के दिन नहाने के समय कुछ मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. "गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू". शाही स्नान सूर्योदय से पहले किया जाता है, इसलिए सुबह जल्दी उठें घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें. इस दौरान गंगा मैया का सुमिरन करें "हर हर गंगे" का जप करें इससे भी पुण्य प्राप्ति होगी।. 

इन मंत्रों का जाप करें 
साथ ही स्नान करते समय भगवान का ध्यान करें और "ॐ नमः शिवाय" या "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" जैसे मंत्र का जाप करें. आप "गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू" का जाप भी कर सकते हैं. यदि आप यह मंत्र नहीं बोल सकते तो स्नान के दौरान गंगा मैया का सुमिरन करते हुए "हर हर गंगे" का जप कीजिए. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे

Trending news