Mathura News: मथुरा वक्फ बोर्ड के पास बने कब्रिस्तान की जमीन से रास्ता निकाल देने की वजह से मुस्लिम समुदायों के लोगों ने विरोध प्रर्दशन किया है. उनका कहना है कि ये सारी जमीन वक्फ बोर्ड की है.
Trending Photos
Mathura News: मथुरा में मस्जिद से सटे कब्रिस्तान की जमीन से नया गेट निकाले जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है. अद्धा पुलिया के पास बनी मस्जिद से सटे कब्रिस्तान की जमीन से होकर वात्सल्य ग्राम प्रबंधन का गेट निकाला गया है. मुस्लिम समुदायों के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. मस्जिद के इमाम और अन्य लोगों द्वारा गेट बनाए जाने और रास्ता निकाले जाने का विरोध किया है. हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वहां गेट दीवार तोड़कर गेट लगा दिया गया है फिलहाल कच्चा रास्ता तैयार कर दिया गया है.
मुस्लिम समुदायों द्धारा किया जा रहा विरोध
मथुरा रोड पर वात्सल्य ग्राम की दीवार के सहारे अद्धा पुलिया के पास एक मस्जिद व कुछ मजार बनी हुई हैं मस्जिद से सटी हुई जमीन पर कब्रिस्तान भी है जहां मुस्लिम समाज के लोगों को दफनाया जाता है. वात्सल्य ग्राम प्रबंधन द्वारा दीवार को तोड़कर गेट चढ़ाया जा रहा था. आसपास रह रहे मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. विरोध की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में वहां दीवार तोड़कर गेट लगवाया गया गेट से आने-जाने के लिए कच्चा रास्ता भी तैयार किया गया.
दीवार तोड़कर लगाया गया गेट
मस्जिद के इमाम मोहम्मद शादाब रजी एवं एहसान उर्फ टिंकू ने बताया कि जिस जगह वात्सल्य ग्राम की दीवार तोड़ कर गेट लगाया गया है उसके सामने की जमीन वक्फ बोर्ड में दर्ज है यहां वर्षों पुरानी मस्जिद बनी हुई है तथा कब्रिस्तान भी है. जिस जगह गेट लगाकर रास्ता बनाया गया है उसके नीचे कई कब्र हैं. जिन्हें मिट्टी डालकर पाट दिया गया है. इस जमीन को लेकर अदालत में मुकदमा भी चल रहा है.
और भी पढ़े: Mahakumbh Mela 2025 Day 10 Highlights in Hindi