कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से झटका, विधायक के ऑफिस पर धुआंधार फायरिंग करना पड़ा भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636136

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से झटका, विधायक के ऑफिस पर धुआंधार फायरिंग करना पड़ा भारी

Haridwar Hindi News: हरिद्वार कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी गई. समर्थकों को जहां उनकी रिहाई की उम्मीद थी. 

 Haridwar News

Haridwar Latest News: हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की जमानत याचिका शुक्रवार कोर्ट में खारिज कर दी गई. समर्थकों को जहां उनकी रिहाई की उम्मीद थी, वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी
सूत्रों के मुताबिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई. पिछली सुनवाई टल जाने के बाद आज इस मामले में फैसला सुनाया गया. 

क्या है मामला?
गौरतलब है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में लगातार उनकी जमानत पर सुनवाई चल रही थी, लेकिन आज अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी. 

आगे क्या होगा?
अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि चैम्पियन के वकील अगले कदम के रूप में ऊपरी अदालत में अपील करेंगे या नहीं. वहीं, उनके समर्थकों में इस फैसले को लेकर निराशा देखी जा रही है, लेकिन वे अभी भी राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. 

और पढे़ं: हरिद्वार गोलीकांड में BJP विधायक पर भी एक्शन, उमेश कुमार को भी टोल प्लाजा से ले गई पुलिस

उत्तराखंड में मिर्जापुर 3.0 का ट्रेलर? जेल में बंद पूर्व विधायक चैंपियन और खानपुर MLA की जवाबी महापंचायत का ऐलान

Trending news