Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक अफवाह की वजह से बड़ा हादसा हो गया. 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच लोग यूपी के रहने वाले थे..
Trending Photos
Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन में आग की अफवाह फैलने के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए और इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए. मरने वालों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. जलगांव प्रशासन के मुताबिक, मरने वालों में पांच लोग यूपी और तीन नेपाल के हैं. सभी के शव जलगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखे गए हैं.
मृतकों की हुई पहचान
जवकला बुट्टे जयगादी (उम्र 50 साल), नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र लगभग 20 साल निवासी गोंडा) ,इम्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी), बाबू खान (उम्र करीब 30 साल). नंदराम विश्वकर्मा (उम्र लगभग 11 साल, निवासी नेपाल), लच्छी राम पासी (उम्र लगभग 23 साल, निवासी नेपाल), कमला नवीन भंडारी (उम्र 43 साल, निवासी नेपाल).
हादसे में बाल-बाल बचे लखनऊ के राजीव शर्मा
लखनऊ के गोमती नगर के रहने वाले राजीव शर्मा इस हादसे में बाल-बाल बचे. उन्होंने मीडिया को बताया कि उस समय स्लीपर बोगी में थे.अचानक लोग ट्रेन में आग लगने की बात करने लगे. चीख पुकार मच गई. तभी किसी ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई और लोग पटरी पर कूदने लगे. उन्होंने बताया कि दूसरी पटरी पर ट्रेन को आते देखा और चिल्लाने लगा कि वहां से हट जाएं, किसी ने नहीं सुनी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद खून और लाशें पड़ी हुईं थीं.
अफवाह के चलते हुआ हादसा-प्रत्यक्षदर्शी
लखनऊ के रहने वाले सुरेश ने कहा कि अफवाह के चलते जानें गई हैं. सुरेश चौक इलाके के रहने वाले हैं. काम के सिलसिले में मुंबई जा रहे थे. उन्होंने आपबीती बताते हुए कहा कि अचानक ट्रेन रूकी और कोई चिल्लाया कि आग लग गई. धुंआ देखा तो घबरा गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने चेन पुलिंग कर दी और कोच के दरवाजे खोल दिए. घबराहट में कई लोग पटरी पर कूद गए. सुरेश ने कहा कि वो ट्रेन के अंदर ही रहे, लेकिन पटरी पर लोगों को गिरते देख रूह कांप गई.
यात्रियों को दूसरी ट्रेन की चपेट में आता देखना बहुत भयानक-छात्रा
लखनऊ की रहने वाली पूजा सिंह पूणे में पढ़ाई करती हैं. हादसे के समय वो अपनी मां के साथ पुष्पक एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं. उन्होंने कहा कि हम लोग सो रहे थे, तभी चीख पुकार मच गई. किसी ने कहा कि ट्रेन में आग लग गई. मां ने मुझसे कूदने को कहा लेकिन में नहीं कूदी. पूजा ने बताया कि पटरी पर खड़े यात्रियों को दूसरी ट्रेन की चपेट में आता देखना बहुत भयानक था, इसको बयान नहीं किया जा सकता है. लखनऊ के ही एक यात्री आनंद ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी. मरने वालों में ज्यादातर स्लीपर और जनरल बोगी के लोग थे.
चारों तरफ मचा था हड़कंप-शमीम
बहराइच के शमीम अहमद जो पुष्पक एक्सप्रेस में अपने भाई के साथ सफर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अचानक से तेज झटका लगा..कुछ यात्री पैसेंजर बर्थ से नीचे गिर गए. हमारा रिजर्वेशन था तो बोगी में थे और कुछ समझ नहीं आया. कुछ यात्रियों के चिल्लाने की आवाज आई की आग लग गई है. वहां हड़कंप मच गया. लोग गेट की तरफ भागे. गेट पर खड़े कई लोगों ने कहा कि पहिए से चिंगारी निकल रही है पर किसी ने नहीं सुनी. कोई सुनने को तैयार नहीं था और घबराहट में नीचे कूदते चले गए. शमीम ने कहा कि कुछ समझने को तैयार होते तो ये हादसा नहीं होता.
आग की अफवाह से हादसा
पुष्पक एक्सप्रेस में यूपी के गोंडा के रहने वाले शोएब भी परिवार के साथ सफर कर रहे थे. उनका कहना है कि हम सभी मुंबई जा रहे थे. किसी को कुछ अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. ट्रेन अचानक से रुकी और हल्ला हो गया कि आग लग गई और भागदौड़ शुरू हो गई.
ट्रेन में आग की अफवाह से हादसा
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक अफवाह की वजह से बड़ा हादसा हो गया. दरअसल पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया. यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई. यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी. ठीक उसी समय मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों के बीच में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे-सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. अ
अधिकारियों ने बताया कि जलगांव जिले में एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों रेलगाड़ियों के चालकों ने दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) का पालन किया और दुर्घटना को टालने की पूरी कोशिश की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
यूपी के किन इलाकों से गुजरती है पुष्पक ट्रैन?
बता दें कि पुष्पक ट्रैन उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी और झांसी से गुजरती हुई अपने गंतव्य की ओर जाती है.
लखनऊ डीआरएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
आपको बता दें कि लखनऊ डीआरएम ने पुष्पक ट्रेन हादसे से संबंधित पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 8957409292 इस नंबर पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है.