Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613232
photoDetails0hindi

Maha Kumbh Chatbot: महाकुंभ में नहीं भटकेंगे आप, मोबाइल बताएगा कहां भोजन-पानी और पार्किंग, कहां है टॉयलेट?

प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब महाकुंभ में आपको भटकने की जरुरत नहीं है. जी हां, मोबाइल से आपको भोजन-पानी और पार्किंग से लेकर टॉयलेट तक की सभी जानकारियां मिलेंगी. जानिए पूरी डिटेल

1/8

Maha Kumbh Chatbot: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. अब आपको महाकुंभ में भटकने की कोई जरुरत नहीं है, मोबाइल के जरिए आपको सभी जरुरी जानकारियां मिल जाएंगी. दरअसल, एआई चैटबॉट का नया अवतार आपको एक किमी के दायरे की पार्किंग, फूड कोर्ट और अस्पताल के बारे में बताएगा.

महाकुंभ की सटीक मैपिंग

2/8
महाकुंभ की सटीक मैपिंग

तीन नए फीचर के साथ महाकुंभ की सटीक मैपिंग दिखाई देगी. हर सेक्टर एरिया के बारे में एआई चैटबॉट आपको समझाएगा. रियल टाइम पीडीएफ तैयार कर सुविधा का संक्षिप्त विवरण और गूगल मैप लिंक श्रद्धालुओं के साथ साझा होंगे.

भटकने की जरुरत नहीं

3/8
भटकने की जरुरत नहीं

क्यूआर स्कैन करते ही शौचालय, प्रदर्शनियां और खोया-पाया केंद्र की जानकारी मिल जाएगी. बैंकिंग समेत पब्लिक वॉटर एटीएम, इवेंट और ट्रांसपोर्ट की जानकारी के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा.

मैपिंग और सेक्टर गाइडेंस

4/8
मैपिंग और सेक्टर गाइडेंस

कहा जा रहा है कि एआई चैटबॉट न सिर्फ श्रद्धालुओं को महाकुंभ की मैपिंग दिखाएगा, बल्कि हर सेक्टर की खास जानकारी और गूगल मैप लिंक भी साझा करेगा. 

सेकेंडों में मिलेगी जानकारी

5/8
सेकेंडों में मिलेगी जानकारी

अपर मेलाधिकारी की मानें तो इस चैटबॉट के जरिए लोग पार्किंग, ट्रांसपोर्ट, बैंकिंग, पब्लिक वॉटर एटीएम और अन्य सुविधाओं की जानकारी सेकेंडों में पा सकते हैं.

रियल टाइम पीडीएफ

6/8
रियल टाइम पीडीएफ

चैटबॉट के जरिए श्रद्धालु अपनी सुविधा के हिसाब से रियल टाइम पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें शौचालय, खोया-पाया केंद्र, प्रदर्शनियां और अन्य उपयोगी स्थानों की जानकारी होगी. 

क्यूआर कोड स्कैन

7/8
क्यूआर कोड स्कैन

क्यूआर कोड स्कैन करते ही महत्वपूर्ण जगहों की जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर आ जाएगी. इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल अब तक लाखों श्रद्धालु कर चुके हैं.  इससे श्रद्धालुओं को काफी मदद मिल रही है.

श्रद्धालुओं का अनुभव

8/8
श्रद्धालुओं का अनुभव

चैटबॉट के जरिए तकनीक और आस्था के संगम से दुनिया के सबसे बड़े आयोजन को सरल और व्यवस्थित बनाया जा रहा है. महाकुंभ में यह चैटबॉट न सिर्फ जानकारी दे रहा है, बल्कि श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बना रहा है.