800 करोड़ का मिला बिजली बिल, देखकर उड़ गए पति-पत्नी के होश, आजमगढ़ में बिजली विभाग का नया कांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657921

800 करोड़ का मिला बिजली बिल, देखकर उड़ गए पति-पत्नी के होश, आजमगढ़ में बिजली विभाग का नया कांड

Azamgarh Hindi News: आजमगढ़ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां एक उपभोक्ता को 800 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल भेज दिया गया. 

 

Azamgarh News, AI Photo

Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: आज मुझे शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की याद आ गई, क्योंकि आजमगढ़ से ऐसी ही खबर सामने आई है. मैं यह सोचकर हैरान रह गया कि कोई व्यक्ति 6 महीने पहले घर में आया हो और हर महीने बिजली बिल भी जमा कर रहा हो, फिर भी उसके हाथ में करीब 800 करोड़ रुपये का बिल आ जाए. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला... 

कहां की है ये घटना?
दरअसल ये मामला आजमगढ़ जिले के आराजी बाग मोहल्ले की है. जहां पर पंचानन राय अपनी पत्नी के साथ छह महीने से इस मकान में रह रहे हैं, पिछले कई महीनों से इस ग़लत बिल की शिकायत कर रहे थे, लेकिन विभाग ने अब तक इसे सही नहीं किया था.

कैसे हुआ मामला सामने?
पंचानन राय ने अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी और एक साल पहले मकान का निर्माण करवाया. निर्माण के दौरान उन्होंने अस्थायी बिजली कनेक्शन लिया था, तब तक बिल सामान्य आता रहा. लेकिन स्थायी कनेक्शन लेने के बाद पहला बिजली बिल देखकर उनके होश उड़ गए. क्योंकि बिल की राशि करीब 7 अरब 99 करोड़ 99 लाख रुपये थी.

उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के कर्मचारियों और क्षेत्र के जेई से शिकायत की. अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगली बार सही बिल आएगा, लेकिन हर महीने गलत बिल ही मिलता रहा. उन्होंने अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत भी दी, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

परिवार पर पड़ा असर
पंचानन राय ने बताया कि वह हर महीने 700 से 800 रुपये का बिल जमा कर रहे हैं, लेकिन उनके बिल खाते में भारी बकाया दिखाया जा रहा था. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इतना भारी बिल देखकर पूरे परिवार में डर का माहौल बन गया। हमारा पूरा खानदान भी यह रकम नहीं चुका सकता.

बिजली विभाग की सफाई
जब मामला सुर्खियों में आया, तो आजमगढ़ के मुख्य अभियंता ने बताया कि यह सिस्टम एरर के कारण हुआ था, जिसमें बिल के नीचे 7 अरब 99 करोड़ 99 लाख रुपये की राशि दिख रही थी. उन्होंने दावा किया कि दिसंबर महीने में ही उपभोक्ता का बिल संशोधित कर दिया गया है.

और पढे़ं: मौलवी ने नाबालिग छात्रा को कमरे में किया बंद, कपड़े फाड़े, आजमगढ़ में सामने आया कांड

हत्या के गवाह को गोली मारकर रोड एक्सीडेंट दिखाया, एक चूक से खुला हत्यारों का पूरा कांड

Trending news