Lucknow Latest News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस से एक फर्जी महिला टीटीई को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Lucknow News Hindi: उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक फर्जी मामला सामने आया है. जिसमें राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है. यह घटना चारबाग रेलवे स्टेशन की है. जिसमें महिला ने टीटीई की ड्रेस और गले में फर्जी आई कार्ड डाल रखा था.
जानिए पूरा मामला क्या है?
चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम में यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी. उसी दौरान रेलवे अफसर की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और जांच में उसके नाम की पुष्टि हुई. आई कार्ड में महिला का नाम काजल सरोज लिखा हुआ था.
फर्जी तरीके से करती थी नौकरी
महिला को टीटीई की ड्रेस में वेटिंग रूम में टिकट चेक करते हुए देखा गया था. वो यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी. अपने आप को टीटीई दिखाने के लिए महिला ने यूनिफॉर्म सिलवाई थी. साथ ही आईडी कार्ड भी लगाती थी. पुलिस ने आईडीकार्ड के नंबर की जांच की तो पता चला कि वो पांच साल से चारबाग रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रही है.
फेक था आईडी कार्ड
जिस आईडी के माध्यम से महिला पांच सालों से रेलवे स्टेशन पर काम कर रही थी जांच करके पता चला कि आईडी कार्ड ही फर्जी है. पुलिस ने भदोही की रहने वाली काजल सरोज को गिरफ्तार कर लिया है. महिला केवल स्टेशन पर ही लोगों की टिकट चेक करती थी. इसमें प्लेटफॉर्म टिकट शामिल होते थे. जिनके पास टिकट नहीं होता था उनसे फाइन वसूला जाता था. इसके बाद वो पैसे सीधे महिला की जेब में चले जाते थे.
यह भी पढ़े- लखनऊ में IAS अधिकारी भूमाफिया गैंग के शिकार, पूर्व सपा एमएलसी उदयवीर सहित LDA अधिकारियों के FIR में नाम