Luccknow News: मछलियों को रोजाना सुबह दाने डालना शुभ माना जाता है. झील किनारे लोग आपको लोग दाना डालते दिख जाएगा. लेकिन राजधानी लखनऊ में ऐसा करना परेशानी का सबब भी बन सकता है.
Trending Photos
Lucknow News: तालाब-झील, नदी किनारे मछलियों को दाना डालते अक्सर आपको लोग दिख जाएंगे. लेकिन लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में ऐसा करने से पहले सावधान हो जाइए. अगर यहां आपने मछलियों को झील में दाना डाला तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं. साथ ही झील में मछलियों को किसी भी तरह की खाने पीने की चीज डालने और पानी प्रदूषित न करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाया गया है.
क्या वजह?
एलडीए की मानें तो लोग लोग मछलियों के लिए पानी में बिस्किट, चिप्स और दाना डालते हैं. इससे झील का पानी प्रदूषित होता है. साथ ही इनको खाने से मछलियों की मौत भी हो जाती है. मछलियों और पानी को गंदा होने से बचाने के लिए एलडीए ने यह कदम उठाया है. बता दें कि लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क की गिनती एशिया के सबसे बड़े पार्क में होती है. यहां 32 एकड़ में झील है. इसमें बड़ी संख्या में मछलियां हैं. गुरुवार को काफी संख्या में मछलियां मरी मिली थीं.
झील में फेंके चिप्स-बिस्किट के रैपर
मछलियों की हो रही मौत के बारे में जब एलडीए कर्मचारियों ने पड़ताल की तो पता चला कि लोगों ने झील में दाना, बिस्कुट, चिप्स जैसी चीजें बड़ी मात्रा में डाल रखी थीं. यही नहीं चिप्स और बिस्किट के रैपर तक झील में फेंके गए थे. जिससे झील का पानी प्रदूषित हो गया था और अधिक खाने से मछलियों की मौत हुई है. इसके बाद मछलियों और झील को बचाने के लिए सख्ती की गई है और खाने की ऐसी चीजें झील में न डालने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाया जा रहा है.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
यही नहीं जिन जगहों पर पार्क में लोगों की आवाजाही ज्यादा है, वहां पर सीसीटीवी लगाने की भी तैयारी की जा रही है. चेतावनी देने के बाद भी अगर कोई झील में खाने पीने या प्रदूषण की कोई चीज डालता है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. एलडीए अधिकारियों की मानें तो झील में मछलियों के भोजन के लिए प्राकृतिक रूप से पर्याप्त भोजन है. लोगों को यह समझना होगा कि मछलियों को उनकी वजह से कोई परेशानी न हो.