Lucknow News: लखनऊ में दो मंजिला डबल डेकर बसों की बुकिंग के लिए चार्टर किराए को मंजूरी मिली है. शादी-ब्याह और पिकनिक जैसी गतिविधियों के लिए बुकिंग शुरू होने वाली है. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ में 60 सीटर 2 मंजिला डबल डेकर बस की बुकिंग के लिए चार्टर किराए को मंजूरी मिल गई है. ऐसे में शादी-ब्याह समेत पिकनिक पार्टी में डबल डेकर बसों की बुकिंग शुरू होगी. यह बुकिंग चारबाग स्थित सिटी ट्रांसपोर्ट के कैंप कार्यालय से बुकिंग कराई जा सकेंगी. इस मामले में चार्टर बुकिंग का किराया भी जारी किया गया है. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड की मीटिंग मंडलायुक्त कार्यालय में हुई.
मंडलायुक्त कार्यालय में मीटिंग
जहां मंडलायुक्त ने कई प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दी. इनमें इलेक्ट्रिक डबलडेकर बस को चार्टर बुकिंग सेवा के साथ गोमतीनगर के विराज खंड में बने चार्जर जंक्शन को खरीदने की भी मंजूरी मिली है. इसके अलावा ड्राइवर और परिचालकों को वर्दी के मद में भुगतान करने और प्रोत्साहन भत्ते का भी अनुमोदन मिला है. मीटिंग में मंडलायुक्त के अलावा डीएम, नगर आयुक्त, एलडीए उपाध्यक्ष, एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट आरके त्रिपाठी, मुख्य वित्त अधिकारी, मुख्य संचालन अधिकारी मौजूद रहे.
कैसे होगी बस की बुकिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो डबल डेकर बस की बुकिंग दो तरह से होगी. पहली तीन घंटे के लिए 6400 रुपए, 6 घंटे के लिए 12800, 12 घंटे के लिए 25600 और 24 घंटे के लिए 51200 रुपए देने होंगे. दूसरी सामाजिक शैक्षिक और अन्य संस्थाओं की ओर से बुकिंग कराने पर सामान्य किराए में 20 फीसदी की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज बस किराया सस्ता होगा, सामान्य किराये में मिलेगा एसी बसों का मजा