Uttar Pradesh Ko Budget 2025 Me Kya Mila: आज 1 फरवरी को भारत सरकार आम बजट 2025-26 पेश किया रहा है. आइए जानते हैं आज के बजट से यूपी को क्या फायदे मिलने जा रहे हैं...
Trending Photos
Budget 2025:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया. यूपी के लोगों को इस बजट में छात्रों, दलित महिलाओं और हेल्थ के मामले में फायदा मिलने जा रहा है. इसके अलावा स्कूलों के लिए भी बजट मिला है. यूपी को केंद्रीय बजट से ये 10 बंपर फायदे मिले हैं. आइए आसानी से समझते हैं इन प्वाइंट के जरिए...
1- यूपी को मिला बड़ा बजट
बजट 2025 में राज्यों को विकास के लिए 1.5 लाख करोड़ दिए गए हैं. इस बजट सबसे ज्यादा पैसे उत्तर प्रदेश को दिए गए हैं.
2- यूपी की दलित महिलाओं के लिए कल्याण योजना
दलित महिलाओं के कल्याण की योजना चलेगी. बता दें की सबसे ज्यादा दलित यूपी में हैं. यानी इस योजना से यूपी को काफा फायदा होगा.प्रदेश की आबादी लगभग 25 करोड़ है। वर्तमान में प्रदेश में 75 जिले हैं. इस बड़ी जनसंख्या में तकरीबन 22 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की है.
3- उड़ान योजना (UDAN 3.0 in UP)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उड़ान योजना के तीसरे चरण का ऐलान किया है. इसमें 120 नए शहरों को जोड़ा जाएगा. इससे 4 करोड़ यात्री सस्ती हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे. यूपी में 24 छोटे एयरपोर्ट उड़ान योजना से जुड़े हैं. इनमें कानपुर, कुशीनगर, अलीगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, वाराणसी आदि शामिल हैं.
4-आईआईटी में बढ़ेंगी सीटें
बजट में वित्त मंत्री ने एनाउंस किया कि आईटीआई सीटें बढ़ाई जाएंगी. उत्तर प्रदेश में कुल 3 आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) हैं:
1. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
2. आईआईटी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT BHU), वाराणसी
3. आईआईटी लखनऊ (IIT Lucknow)
5- AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट (500 crore budget for AI education)
निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. 3 AI सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल में 5 साल में 7500 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
6- गिग वर्कर्स के लिए बीमा योजना लांच
केंद्रीय बजट में देश के एक करोड़ गिग वर्कर्स (डिलिवरी एजेंट, कैब ड्राइवर आदि) के लिए बीमा योजना लांच. ई श्रम पोर्टल (E-shram portal) में रजिस्ट्रेशन कर वो हेल्थ कवर(health cover) का लाभ भी मिलेगा. उन्हें पीएफ जैसी सामाजिक सुरक्षा का लाभ भी दिया जाएगा. यूपी में करीब 18 लाख गिग वर्कर्स को इसका फायदा मिलेगा.
7- इंटरनेट से जुड़ेंगे प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल
प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की संख्या सबसे ज्यादा यूपी में है. यूपी में कुल 4 लाख 50 हजार बेसिक स्कूल हैं
8- इटरनेट से जुड़ेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंटरनेट से जुड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 2,923 है. इन केंद्रों पर लोगों को सुलभ, सस्ती, और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं.
9- यूपी में सवा दो करोड़ किसानों को फायदा
देश के सात करोड़ से अधिक किसानों-पशुपालन करने वालों और मछली पालन करने वालों को किसान क्रेडिट कार्ड से अब ज्यादा कर्ज मिल सकेगा. नई योजना में कर्ज सीमा तीन लाख से बढ़कर पांच लाख रुपये किया जा रहा है. यूपी में सवा दो करोड़ किसान हैं तो सबसे ज्यादा लाभ उन्हीं को मिलेगा.
10-आगरा-कानपुर के चमड़ा कारोबारियों को लाभ
फुटवियर और लेदर सेक्टर के लिए प्रोत्साहन स्कीम लांच की गई है. इससे कानपुर, आगरा जैसी बड़ी लेदर सिटी के कामगारों को सीधा फायदा मिलेगा. निर्यात में कमी से चमड़ा उद्योग बुरा संकट झेल रहा है. 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का टर्नओवर और 1.1 लाख करोड़ निर्यात किया जाएगा. बनेंगे 200 डे केयर मेडिकल सेंटर बजट में वित्त मंत्री ने अपने बजट में देश भर में 200 डे केयर मेडिकल सेंटर खुलने का ऐलान किया. सबसे ज्यादा ये यूपी में खुलेंगे.