Kumbh Mela 2025: संगम में दिख रहा है मानवता का समागम, प्रयागराज में कु्छ ऐसा है हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2626686

Kumbh Mela 2025: संगम में दिख रहा है मानवता का समागम, प्रयागराज में कु्छ ऐसा है हाल

Kumbh Mela 2025: लखनऊ से करीब 300 किलोमीटर दूर, गोरखपुर के बांसगांव तहसील स्थित मेरे गांव सोनइचा से रमेश का फोन आता है. वह खेतीबाड़ी के लिए खाद, पानी और इसमें लगी मजदूरी की बात करते हैं. फिर बड़े संकोच से कहते हैं, "प्रयागराज जाना है. महाकुंभ नहाने. खाद और मजदूरी के अलावा हमारे लिए भी कुछ भेज दीजिए." पूछता हूं, "कितना?" जवाब मिलता है, "हजार में काम चल जाएगा."

Kumbh Mela 2025: संगम में दिख रहा है मानवता का समागम, प्रयागराज में कु्छ ऐसा है हाल

Kumbh Mela 2025: लखनऊ से करीब 300 किलोमीटर दूर, गोरखपुर के बांसगांव तहसील स्थित मेरे गांव सोनइचा से रमेश का फोन आता है. वह खेतीबाड़ी के लिए खाद, पानी और इसमें लगी मजदूरी की बात करते हैं. फिर बड़े संकोच से कहते हैं, "प्रयागराज जाना है. महाकुंभ नहाने. खाद और मजदूरी के अलावा हमारे लिए भी कुछ भेज दीजिए." पूछता हूं, "कितना?" जवाब मिलता है, "हजार में काम चल जाएगा."

कुंभ में रहने का ठिकाना नहीं

रमेश तो बस एक प्रतीक हैं. ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है. इनका न किसी ट्रेन में रिजर्वेशन है, न इन्होंने किसी वाहन की बुकिंग कराई है. यहां तक कि महाकुंभ में कहां रहेंगे, इसका भी कोई ठिकाना नहीं. ऐसे लोगों को खाने की भी कोई फिक्र नहीं होती. जरूरत भर का चना-चबेना ये लोग साथ ही रखते हैं. ये सब संभव भी नहीं, क्योंकि किराए-भाड़े के अलावा इनके पास कोई खास पैसा भी नहीं होता.

ऐसे लोग हैं असली पात्र

इनके पास है तो सिर्फ श्रद्धा और इसे पूरा करने की जिद और जुनून. महाकुंभ जाना है. गंगा मैया बुला रही हैं. बुलाई हैं तो बाकी बंदोबस्त भी वही करेंगी और अच्छा ही करेंगी. महाकुंभ के असली पात्र रमेश जैसे लाखों लोग हैं. करीब 10 लाख वे कल्पवासी हैं जो रोज तड़के संगम या गंगा में पुण्य की डुबकी लगाकर पूरे दिन जप और ध्यान करते हैं, और रात में किसी साधु-संत के शिविर या अखाड़े में सत्संग के अमृत का रसपान करते हैं.

ये हैं असली तीर्थ यात्री

रमेश जैसे लोग और वहां कल्पवास कर रहे लाखों लोग ही असली तीर्थ यात्री हैं. इसमें अलग-अलग संप्रदाय के साधु-संतों के अखाड़े और शिविरों भी शामिल हैं. इन अखाड़ों और शिविरों में लगातार धर्म, अध्यात्म, योग आदि विषयों पर प्रवचन चल रहा है. उनमें हो रहे मंत्रोच्चार की मधुर धुन से ऊर्जा मिल रही है.

फ्री में काट देते हैं बाल

असली महाकुंभ तो उस रामायण का है जो सेक्टर 4 से संगम नोज की ओर जाने वाले रास्ते के एक कोने में नाई की एक स्थाई दुकान लगाते हैं. उनके पास मैला-कुचैला कपड़ा पहने एक लड़का आता है. उसके गंदे बालों में लट पड़ गए थे. बाल कटवाना चाहता है पर पास में पैसे नहीं थे. रामायण ने कहा, "बाल शैंपू से धोकर आओ, बिना पैसे के काट देंगे. तुम्हारे इस बाल में न मेरी कंघी चलेगी न कैंची."

व्यवस्था नंबर वन

रामायण ने यह कहकर दिल जीत लिया. मैंने पूछा, "उस लड़के पास पैसे होंगे. फिर क्यों उसका बाल मुफ्त काटने की बात कह रहे?" जवाब था, "गंगा मैया तो दे ही रहीं हैं. भर-भर कर. वह भी बिना मांगे. अभी एक बच्चे का मुंडन किया. श्रद्धा से 500 रुपए मिल गए." उन्होंने यह भी बताया कि "योगी जी की व्यवस्था नंबर वन है. मुझे कोई परेशान नहीं करता. मुझे किसी को पैसा नहीं देना पड़ा."

सब लोग अपने तरीके से सोच रहे हैं

जिस बस में मैं सवार था, उसमें एक उम्रदराज महिला भी थीं. उनकी बस छूट गई थी. पैसे कम थे. किराया दे देती तो आगे दिक्कत हो सकती थी. उसकी और महिला कंडक्टर की बात हो रही थी. कंडक्टर भी संवेदनशील थी. सोच रही थी, "माताजी के पास जो पैसे हैं, उससे लखनऊ तक का टिकट काट दें तो आगे हरदोई की यात्रा में उनको दिक्कत आ सकती है."

सेवा की भावना है बलवती

सामने बैठे एक सज्जन के कानों तक ये बात पहुंची, उन्होंने कहा, "मैं देता हूं माता जी के किराए का पैसा. माता जी, मेरे साथ ही हरदोई तक भी चलिएगा. बेफिक्र रहिए, कोई दिक्कत नहीं होगी." मसलन, महाकुंभ में सिर्फ चंद वही लोग नहीं हैं जो दिख रहे. दिखाने और दिखने वालों, दोनों को फौरी तौर पर लाभ है. एक वायरल हो जाएगा, दूसरे के व्यूअर्स बढ़ जाएंगे. इसलिए उनका फोकस चंद लोगों पर है.

ये हैं असली पात्र

पर असली महाकुंभ ये नहीं हैं. असली महाकुंभ के पात्र तो रमेश, रामायण, महिला कंडक्टर और माता जी किराया देने के साथ घर तक छोड़ने वाले उस अनाम युवा, श्रद्धालुओं को त्रिवेणी को अर्पण करने के लिए मुफ्त दूध देने वाले संदीप और श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शीघ्र मंजिल तक पहुंचाने वाले बाइकर्स जैसे बहुतेरे हैं. जो मन के साफ और दिल के निर्मल हैं.

मानवता के इस सबसे बड़े समागम की खूबसूरती 

यही मानवता के इस सबसे बड़े समागम की खूबसूरती भी है. इनके ही जैसे लोगों और सिद्ध महात्माओं, ज्ञान की गंगा बहाने वाले विद्वतजनों के कारण अनादि काल से प्रयागराज का यह महाकुंभ जाना भी जाता है. इन सबको पूरी व्यवस्था से कोई शिकायत नहीं है. अलबत्ता तारीफ कर रहे हैं. (रिपोर्ट IANS)

ये भी पढ़ें- कुंभ में भगदड़ पर बोले धीरेन्द्र शास्त्री- छवि खराब करने के लिए रची गई साजिश

Trending news