Harsha Richhariya: अब मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता... साध्वी हर्षा रिछारिया को मिला अखाड़ा प्रमुख का आशीर्वाद, महाकुंभ में संतों में छिड़ा संग्राम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610743

Harsha Richhariya: अब मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता... साध्वी हर्षा रिछारिया को मिला अखाड़ा प्रमुख का आशीर्वाद, महाकुंभ में संतों में छिड़ा संग्राम

Harsha Richhariya: महाकुंभ की वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया वापस प्रयागराज लौट आई हैं. पहले साध्वी का भेष धारण करने, नकली जटा और त्रिपुंड लगाने पर उन्हें स्वामी आनंद स्वरूप जी समेत कई संतों ने फटकार लगाई थी. पढ़िए पूरी डिटेल

Harsha Richhariya

Harsha Richhariya: महाकुंभ की वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया वापस प्रयागराज लौट आई हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने महाराज जी के पास आई हूं. अगर वह साथ हैं तो क्या हो सकता है. एक बेटी को पिता का साथ मिला है. दरअसल, साध्वी का भेष धारण करने, नकली जटा और त्रिपुंड लगाने पर उन्हें स्वामी आनंद स्वरूप जी समेत कई संतों ने फटकार लगाई थी. फिर हर्षा को महाकुंभ छोड़कर जाना पड़ा था. अब इस मामले में एक नया अपडेट आया है. 

दो धड़ों में बंटा साधु और संत
महाकुंभ में मॉडल हर्षा रिछारिया को सबसे खूबसूरत साध्‍वी कहकर प्रचारित किया गया. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. कुंभ में हर्षा रिछारिया की मौजूदगी में साधु और संत समाज दो धड़ों में बंट गया है. जहां कुछ संत हर्षा रिछारिया की मौजूदगी का विरोध कर रहे हैं तो कुछ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद हर्षा के पक्ष में खड़ा है. यह विवाद तब और बढ़ गया.

क्या बोले महंत रवींद्र पुरी?
29 जनवरी को वह दूसरे अमृत स्नान पर निरंजनी अखाड़े के रथ में हर्षा को संगम ले जाएंगे. महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि वह हमारी बेटी है और उत्तराखंड का गौरव है. मैंने उससे कहा कि वह मौनी अमावस्या पर पूरे शाही और भव्य तरीके से रथ पर बैठकर पवित्र स्नान करेगी और देवी की तरह स्नान करेगी. मैंने उससे अनुरोध किया कि वह यहीं रहे और कुंभ में अपना प्रवास पूरा करे.

हर्षा रिछारिया का बयान
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं अपने महाराज जी के घर आई हूं. अगर वह मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं, तो मुझे किसी और सहारे की जरूरत नहीं है. अगर एक बेटी को उसके पिता का साथ मिल जाए, तो उसे और क्या चाहिए? जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं यहां सनातन धर्म के बारे में जानने, उससे जुड़ने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आई हूं.

क्या बोले स्वामी आनंद स्वरूप?
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के तौर पर स्वामी आनंद स्वरूप ने महंत रवींद्र पुरी से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. काली सेना के प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा कि मेरा विचार बहुत सरल था. एक मॉडल को अन्य संतों के साथ अमृत स्नान में भाग नहीं लेना चाहिए और न ही ले सकती है, क्योंकि उसने भगवा पहन रखा है. यह संत समुदाय के लिए अपमानजनक है, और हम निश्चित रूप से ऐसा होने से रोकेंगे. अब यह हमेशा के लिए तय हो जाना चाहिए.

महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्‍वी 
दरअसल, महाकुंभ में पहले अमृत स्नान के दिन रथ पर उत्तराखंड की मॉडल हर्षा रिछारिया ने लोगों का ध्यान खींचा. उनके वीडियो और तस्वीरें खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुए. उन्हें कुछ अनुयायियों ने 'सबसे खूबसूरत साध्वी' बताया. हालांकि, जिस तरह उनकी लोकप्रियता मिल रही है, उसे साधुओं के एक वर्ग का विरोध झेलना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Harsha Richhariya Video: महाकुंभ में फिर लौटीं हर्षा रिछारिया, देखें क्या बोलीं वायरल गर्ल?

Trending news