Aligarh News: अलीगढ़ से दरोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां दरोगा ने महिला फरियादी को न सिर्फ जूतों के पास बैठाया, बल्कि उसे जेल में बंद करने की धमकी भी दी. पढ़िए पूरा मामला
Trending Photos
Aligarh News: अलीगढ़ के थाना मड़राक क्षेत्र के आशना चौकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला फरियादी को दरोगा ने पहले तो खूब हड़काया फिर उसे जेल में बेद करने की धमकी भी दे डाली. दरअसल, महिला के साथ मारपीट की गई थी. जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंची थी. फिर क्या था कड़ाके की इस ठंड में दरोगा ने उसे जमीन पर बैठाया और फिर धमकाना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दरोगा की करतूत देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला थाना मड़राक क्षेत्र के आशना चौकी का है. यहां पीड़ित महिला मारपीट की शिकायत लेकर चौकी पहुंची थी. जहां दरोगा ने उसे जमीन पर अपने जूतों के पास बैठाया और हड़काना शुरू कर दिया. इस दौरान बार-बार पीड़िता बार-बार कहती रही कि साहब उन्हें बुलाकर कार्रवाई करिए, लेकिन दरोगा ने उसकी कोई बात नहीं सुनी. उल्टा उसे ही मुंह से आवाज न निकालने की नसीहत दे डाली और कहा कि आवाज ना निकाल जा... पहले... इन्हे वापस करो, दोनों को ले जाकर... बात करने दे... दूर हट...इतना ही नहीं दरोगा ने पीड़िता को जेल में बंद करने की भी धमकी दी.
पुलिस महकमे में हड़कंप
दरोगा की इस करतूत को वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन में संज्ञान लिया और पुलिस टीम का गठन कर दरोगा के खिलाफ जांच शुरू कर दी. सीओ इगलास दीक्षा भावरे की मानें तो यह वायरल वीडियो मंडराक थाने की आसना चौकी का यह वीडियो है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी देखें: Aligarh Video: 'पहले दूर हट'...शिकायत लेकर थाने पहुंची फरियादी तो दरोगा ने हड़काया