Haridwar News: सियासी गैंगवार से दहला हरिद्वार, पूर्व विधायक चैंपियन की पुलिस सुरक्षा हटी, आज कोर्ट में पेशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618773

Haridwar News: सियासी गैंगवार से दहला हरिद्वार, पूर्व विधायक चैंपियन की पुलिस सुरक्षा हटी, आज कोर्ट में पेशी

Haridwar News: हरिद्वार में पॉलिटिकल गैंगवार के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर जहां एक ओर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के साथ आए लोगों पर भी कार्रवाई होगी. वहीं, दूसरी ओर पूर्व विधायक की सिक्योरिटी वापस लेने बात भी सामने आई है. जानिए पूरा मामला

Haridwar News

Haridwar News: हरिद्वार की खानपुर के मौजूदा और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार जैसा माहौल दिख रहा है. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया. आरोप है कि चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की. अब चैंपियन की सुरक्षा वापस ली जाएगी.  

दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष
पत्रकार से नेता बने उमेश कुमार ने 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर में हराया था. फिर दोनों के बीच तनातनी थी. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे थे. रविवार शाम को खानपुर पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. 

फायरिंग से मचा हड़कंप
आरोप है कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं. जिससे वहां हड़कंप मच गया. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया. वीडियो फुटेज में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के साथ आए लोगों पर भी कार्रवाई होगी. पुलिस उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी, जो लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं. आसपास के इलाकों के कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. जल्द ही मौजूदा विधायक के कार्यालय में वारदात के वक्त मौजूद लोगों के बयान लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. 

पुलिस सुरक्षा होगी वापस
वीडियो में दिख रहे हथियारबंद हमलावरों के हथियारों के लाइसेंस पुलिस निरस्तीकरण की कार्रवाई करेगी. फायरिंग करने वालों के हथियार भी जब्त किए जाएंगे. प्रणव चैंपियन को उत्तराखंड पुलिस अब पुलिस सुरक्षा वापस लेगी. पुलिस सुरक्षा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रविवार की शाम एसएसपी ने पूर्व विधायक को पुलिस सुरक्षा की समीक्षा करने के आदेश दिए थे.

यह भी देखें: Haridwar Video: विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सामने आया

Trending news