Mahakumbh 2025: पूर्वांचल के दर्जन भर जिलों के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल बसें संचालित की जाएंगी. करीब 2300 बसों के चलाने की तैयारी है. अब परिवहन निगम ने इन बसों के 38 स्टॉपेज चिंहित कर लिए हैं.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में प्रयागराज आने वालों के लिए जरूरी खबर है. यूपी रोजवेड की महाकुंभ मेला स्पेशल बसें झूंसी में ही रोक दी जाएंगी. वहीं, प्रमुख स्नान पर्वों पर ये बसें और पहले ही रोक दी जाएंगी. इसके बाद मेला क्षेत्र जाने के लिए शटल बसें संचालित की जाएंगी. ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से अस्थाई बस स्टेशन भी तैयार किए जा रहे हैं.
पूर्वांचल से आने वालों को मिलेगी ये सुविधा
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्व पर दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में गोरखपुर परिवहन निगम झूंसी में अस्थाई बस स्टेशन तैयार कर रहा है. वहीं, मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर रोडवेज की बसें दुर्जनपुर में ही रोक जा जाएंगी. भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने ये फैसला लिया है. परिवहन विभाग के मुताबिक, अस्थाई बस स्टेशन महाकुंभ शुरू होने से पहले जनवरी के पहले सप्ताह में बनाकर तैयार कर दिए जाएंगे. महाकुंभ 2025 में गोरखपुर परिक्षेत्र की सभी बसें इन बस स्टेशनों से ही संचालित की जाएंगी.
2300 महाकुंभ मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी
इतना ही नहीं अतिरिक्त रोडवेज कर्मियों की तैनाती भी जाएगी. बड़े पैमाने पर चालक और परिचालकों की भर्ती की जा रही है. बता दें कि अकेले गोरखपुर परिक्षेत्र से 2300 महाकुंभ मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. इसमें 390 गोरखपुर परिक्षेत्र की तथा 1910 बसें यूपी के विभिन्न डिपो की होंगी. ये बसें गोरखपुर परिक्षेत्र की 38 प्वाइंटों से होकर गुजरेंगी. यह सभी बसें भगवा रंग में एक डिजाइन की होंगी. इसमें ज्यादातर बसें नई होंगी.
कहां से कितनी बसें चलाई जाएंगी?
पूर्वांचल के गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर बस डिपो के अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 स्थानों से होकर प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए चलाई जाएंगी. इन सभी प्वाइंटों को चिन्हित भी कर लिया है. मेला प्वाइंट बड़हलगंज से 140, गगहा से 30, गोरखपुर से 190, नौसढ़ से 20, हाटा से 20, कौड़ीराम से 70, मझगांवा से 20, सेंवई बाजार से 20, पडरौना से 35, कसया से 20, खलीलाबाद से 50, रुद्रपुर से 10, महराजगंज से 50, निचलौल से 20, ठूठीबारी/सिसवा से 20, पनियरा से 20, नौतनवा/आनंदनगर से 20, सोनौली से 15, गोला से 250, खजनी से 130, उरुवा से 159, कलवारी से 68, मुखलिसपुर से 50, बांसगांव से 55, बरहज से 50, लार से 20, देवरिया से 60, बांसी से 30, डुमरियागंज से 20, बस्ती से 80, बढ़नी से 30, सिद्धार्थनगर से 20, मेहदावल से 60, बेलघाट/धनघटा से 45, शोहरतगढ़ से 33 और गायघाट से 10 बसें गुजरेंगी.
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम
यह भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए कॉटेज या टेंटबुकिंग ऑफर से सावधान, फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 नटवरलाल गिरफ्तार