Gorakhpur News: गोरखपुर AIIMS में कोलकाता जैसा कांड सामने आया है. यहां खुशकिस्मती ये रही कि पीड़ित MBBS छात्रा खुद को बचाने में सफल रही. नशे की हालत में MBBS छात्रा से छड़छाड़ और जबरदस्ती के आरोप में सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता जैसा रेप और मर्डर कांड होने से बच गया. यहां गोरखपुर AIIMS में सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने ही एमबीबीएस की छात्रा से छेड़खानी और जबरदस्ती की. छात्रा के शोर मचाने पर दूसरे छात्र आ गए. इस बीच आरोपी गार्ड वहां से भाग निकला. रात भर छात्रों के धरने और हंगामे के चलते आरोपी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा से छेड़खानी की पूरी घटना
घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है. छात्रा AIIMS के गेट नंबर 4 से हॉस्टल की ओर जा रही थी. रास्ते में सुरक्षा गार्ड सतपाल खड़ा था. वह शराब के नशे में था. उसने वहां से गुजर रही MBBS छात्रा पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी. छात्रा ने उसे नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गई. लेकिन कुछ ही कदम आगे चलने पर जब छात्रा सुनसान जगह से गुजर रही थी तो गार्ड सतपाल ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका हाथ पकड़कर उसे झाड़ियों की तरफ खींच कर ले जाने लगा. छात्रा ने हिम्मत दिखाकर शोर मचाया. उसकी आवाज सुन कर दूसरे छात्र मौके पर आ गए और गार्ड सतपाल को पकड़ लिया.
साथी गार्ड पर आरोपी को भगाने का आरोप
छात्र सतपाल को पकड़कर इससे पहले उसके साथ मारपीट करते या पुलिस के हवाले करते, दूसरे गार्ड वहां आ गए और सतपाल को छात्रों से छुड़ा लिया. सतपाल मौका देख वहां से भाग निकला. छात्रों का आरोप है कि साथी गार्डों ने ही सतपाल को मौके से भगाया.
छात्रों के हंगामे और धरने के बाद आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए और आरोपी गार्ड की गिरफ्तार की मांग करने लगे. हंगामा बढ़ता देख सूचना मिलने पर AIIMS थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी .
पुलिस ने पिपराइच निवासी आरोपी गार्ड सतपाल को पिपराइच से रात करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने लेकर पहुंची. आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर छात्र थाने पहुंचे और लॉकअप में आरोपी की शिनाख्त करने के बाद ही धरना खत्म किया. हालांकि छात्रा अभी भी गार्ड को भगाने वाले उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एम्स प्रशासन का बयान
AIIMS के कार्यकारी निदेशक प्रो. अजय सिंह ने बताया कि छात्रा से छेड़खानी करने वाले गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से भी बात की जाएगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : अतीक का भांजा 16 महीने की आंख मिचौली के बाद गिरफ्तार, माफिया की बीवी का मिलेगा सुराग