Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2578098
photoDetails0hindi

न्यू कानपुर सिटी में प्लॉट ही प्लॉट: KDA में शामिल हुए 80 गांव, 5 लाख की आबादी को मिलेगा लाभ

 कानपुर विकास प्राधिकरण में 80 और गांव शामिल होने जा रहे हैं. प्राधिकरण में शामिल होने के बाद इन गांवों की सूरत बदल जाएगी.

न्यू कानपुर

1/11
न्यू कानपुर
नया कानपुर एक आधुनिक और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें विश्व-स्तरीय सुविधाएं और बुनियादी ढांचे होंगे. नया कानपुर में विश्व-स्तरीय सड़कें, फ्लाईओवर, और पुल होंगे जो शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगे. 

नया कानपुर

2/11
नया कानपुर
कानपुर शहर के आसपास गांव में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) जमीन विस्‍तार करने जा रहा है. ऐसे में कानपुर विकास प्राधिकरण में करीब 80 और गांव जुड़ेंगे. नया कानपुर में आधुनिक और सुविधाजनक आवास विकल्प होंगे, जिनमें अपार्टमेंट, विला, और प्लॉट होंगे.

80 गांव शामिल

3/11
80 गांव शामिल
कानपुर के आउटर एरिया के 80 गांवों को केडीए की सीमा में शामिल कर लिया गया है. केडीए की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया. केडीए में हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास के करीब 80 गांव की 20588 हेक्‍टेयर जमीन शामिल हो गई है. 

80 गांव शामिल

4/11
80 गांव शामिल
कानपुर के आउटर एरिया के 80 गांवों को केडीए की सीमा में शामिल कर लिया गया है. केडीए की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया. केडीए में हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास के करीब 80 गांव की 20588 हेक्‍टेयर जमीन शामिल हो गई है. 

शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं

5/11
शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं
नया कानपुर में विश्व-स्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी, जिनमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, और मेडिकल कॉलेज होंगे. नया कानपुर में मनोरंजन और खेल सुविधाएं होंगी, जिनमें पार्क, गार्डन, स्टेडियम, और शॉपिंग मॉल होंगे.

नोएडा की तरह ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण

6/11
नोएडा की तरह ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण
यहां पर नोएडा की तरह ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण हो सकेगा. यहां रहने वाले लोगों को अत्‍याधुनिक सुविधाएं भी मिलने लगेंगी. नया कानपुर एक ऐसा शहर होगा जो न केवल विश्व-स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि यह एक स्वच्छ, हरित, और सुरक्षित शहर भी होगा.

केडीए विकसित करेगा भूखंड

7/11
केडीए विकसित करेगा भूखंड
खुले इलाकों को ऊंचाई में बसाने की तैयारी है. नोटिफ‍िकेशन के बाद केडीए यहां पर नक्शे पास करेगा. अभी नक्शे जिला पंचायत पास करता है. शहर के विकास के हिसाब से नक्शे पास किए जाएंगे. इन गांवों में ऊंची ऊंची इमारतें बनाने का लक्ष्‍य है. केडीए भूखंड विकस‍ित करेगा. इसके बाद बिल्‍डर इन भूखंडों पर फ्लैट निर्माण करेगा.  

करीब 1500 प्लाट

8/11
करीब 1500 प्लाट
इस योजना के तहत 153 हेक्टेयर में करीब 1500 प्लाट आएंगे. इसके अलावा चकेरी क्षेत्र में केडीए की ऐरो सिटी योजना को लाया जाएगा, जहां आम लोगों को 500 प्लाटों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा. 

केडीए करेगा नई प्लानिंग

9/11
केडीए करेगा नई प्लानिंग
गांवों में केडीए अपने स्तर से नई प्लानिंग करेगा, जोकि केडीए की योजनाओं से संबंधित होगी. प्राधिकरण को अच्छे क्षेत्रफल में जमीन मिलती है तो वहां भी केडीए की ओर से आमजन के लिए भूखंड संबंधी योजना को लांच किया जाएगा.

कैसे करा सकेंगे बुकिंग

10/11
कैसे करा सकेंगे बुकिंग
केडीए के लिए साल 2025 बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं. न्यू कानपुर सिटी जहां इसी साल लांच होगी. आप आधिकारिक वेबसाइट से इसकी बुकिंग करा सकते हैं. 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.