UP News: अयोध्या से दूरी बनाने वाले राहुल-प्रियंका ने क्यों किया महाकुंभ जाने का फैसला, अखिलेश से अलग रणनीति पर चलेगी कांग्रेस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604710

UP News: अयोध्या से दूरी बनाने वाले राहुल-प्रियंका ने क्यों किया महाकुंभ जाने का फैसला, अखिलेश से अलग रणनीति पर चलेगी कांग्रेस

Maha kumbh 2025:  महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए कांग्रेस के दो बड़े नाम संगम आ रहे हैं. खबर है कि फरवरी के पहले सप्ताह में राहुल और प्रियंका गांधी आ सकते हैं. स्नान के बाद दोनों संतों से आशीर्वाद लेंगे.

Mahakumbh 2025

Maha kumbh 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रयागराज महाकुंभ में जल्द ही डुबकी लगाते नजर आएंगे. राहुल-प्रियंका का यह फैसला अनायास नहीं माना जा रहा है. आखिर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक साल बाद भी रामलला के दर्शन न करने वाले राहुल-प्रियंका ने महाकुंभ स्नान का फैसला क्यों लिया. राहुल गांधी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह पर भी तीखा हमला बोला था. अब कुंभ मेला जाने के निर्णय को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासी रणनीति में खामोश बदलाव माना जा रहा है. कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वो हिन्दुत्व के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरह उल्टी दिशा में खड़े नहीं होना चाहती. पिछले कुछ चुनावों में वो हिन्दुत्व के मुद्दे पर इसका खामियाजा भुगत चुकी है. राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी कहीं गए हैं तो वहां के प्राचीन मंदिरों में मत्था टेकना नहीं भूले हैं.

महाकुंभ को शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं. इस दौरान करीब 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान है. पहला अमृत स्नान हो चुका है, जिसमें साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी महाकुंभ आएंगे.  कांग्रेस के दोनों नेता त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. त्रिवेणी में स्नान के बाद राहुल और प्रियंका गांधी शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद लेंगे.  राहुल और प्रियंका महाकुंभ में कांग्रेस सेवा दल के शिविर भी जाएंगे. दोनों के महाकुंभ आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. दोनों कांग्रेस नेता फरवरी के पहले सप्ताह में आ सकते हैं.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि नेहरू गांधी परिवार की पुरानी परम्परा का दोनों नेता निर्वहन करेंगे. मुकुंद तिवारी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी महाकुंभ आते रहें हैं. इस बार के महाकुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के भी आने की तैयारियां हैं.  कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह यहां पर आकर संगम स्नान करेंगे और मां त्रिवेणी से देश में फैली नफरत को खत्म करने और खुशहाली की कामना करेंगे.

साधु संतों ने कहा जनेऊ और तिलक लगाकर दिखाने न आएं

महाकुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आगमन की खबरों पर साधु संतों का बयान सामने आया है.  आह्वाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा है कि आस्था की नीयत से आएंगे तो स्वागत है लेकिन सियासत के नजरिए से आएंगे तो बेड़ा गर्क हो जाएगा.  वहीं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महराज ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दिखावा न करें. वह आएं और पूरी आस्था के साथ आएं, जनेऊ और तिलक लगाकर दिखाने न आएं.  क्योंकि यहां तो ये तिलक और जनेऊ दिखाने आएंगे, लेकिन हेलीकॉप्टर में बैठेंगे तो तिलक को पोछ लेंगे और जनेऊ को उतार लेंगे.  स्वामी प्रेमानंद गिरी ने कहा कि यह पुण्य की धरती है अगर यहां सियासत के नजरिए से आएंगे तो कांग्रेस की नाव डूब जाएगी. 

Trending news