New Job Alert: भारतीय युवाओं के लिए नौकरी का शानदार अवसर आया है. जापान, जर्मनी और इजारइल में विभिन्न पदों पर सवा दो लाख तक के प्रति माह वेतन की नौकरी निकली है. आइये जानते हैं इन नौकरियों के लिए क्या योग्यता मांगी गई है और कहां आवेदन करना है.
Trending Photos
New Job Alert: भारतीय युवाओं के लिए ढाई लाख रुपये तक की नौकरी का शानदार मौका आया है. अब इजराइल, जापान और जर्मनी में नौकरी के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. इच्छुक युवा rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने दी है.
उन्होंने बताया कि देशभर से आवेदन मांगे गए हैं और खासतौर पर उत्तर प्रदेश के 5,000 योग्य युवाओं को इस अवसर का लाभ मिलेगा. इन नौकरियों में मुख्य रूप से नर्सिंग और देखभाल (केयर गिवर) के पद शामिल हैं.
जापान में नौकरी के अवसर
जापान में केयर गिवर के लिए कई वेकेंसी निकाली गई हैं. इस पद के लिए वेतन ₹1,16,976 प्रतिमाह होगा. महिला या पुरुष आवेदक की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके पास निर्सिंग में डिप्लोमा अनिवार्य है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 24 जनवरी है.
जर्मनी में नौकरी के अवसर
जर्मनी में सहायक नर्स के पद पर नौकरियां निकली हैं. इसके लिए महिला या पुरुष आवेदक के पास नर्सिंग में आवश्यक अनुभव और डिप्लोमा होना चाहिये. आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच हैं. जर्मनी में सहायक नर्स का वेतनमान ₹2,29,925 प्रतिमाह रखा गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.
यह मौका न केवल युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देगा बल्कि उनकी करियर ग्रोथ के लिए एक नई दिशा भी खोल देगा. अगर आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो देरी न करें और जल्द से जल्द आवेदन करें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Latest Job News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट लटकेगा! दौड़ कराने में देरी, लंबा खिंचेगा एग्जाम