12 Jyotirlingas: महाकुंभ में इन दिनों एक से एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक नजारा है 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से बने 12 ज्योतिर्लिंग की. यह बहुत ही अनोखा नजर आ रहा है.
इस बार के महाकुंभ में 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष के जरिए त्रिवेणी के किनारे द्वादश ज्योतिर्लिंग का निर्माण हुआ है. 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्षों से भगवान शिव की 11 फीट ऊंची ज्योतिर्लिंग बनाई गई है. ज्योतिर्लिंग की चौड़ाई 9 फीट है जो कि नौ निधियों के लिए है. वहीं मोटाई 7 फीट है जो कि सप्त कुंडलियों के लिए है.
ज्योतिर्लिंग की ऊंचाई 11 फीट है जो कि 11 रुद्र के लिए. इस ज्योतिर्लिंग के पास 11 करोड़ मंत्रों का जप पूरा किया जाएगा. यहां पर हजारों दीपक जलाकर बाबा भूतनाथ से प्रार्थना किया जाएगा कि देश के साथ-साथ विदेश के लोगों का भी संकल्प सिद्ध हो.
शिव की इस महासाधना में तैयार शिवलिंग के चारो तरफ 11 हजार त्रिशूल स्थापित किए गए हैं. इनमें काले रंग का त्रिशूल आतंकवाद का नाश करने वाला, पीले रंग का त्रिशूल महामारी का नामो निशान मिटाने वाला और लाल रंग के त्रिशूल से वैभव और लक्ष्मी की वृद्धि हो सकता है.
वहीं सफेद रंग का त्रिशूल ज्ञान को बढ़ाने वाला है. ये 11 हजार त्रिशूल संगम किनारे स्थापित हो रहे बारह शिवलिंग के चारो तरफ लगाए गए हैं. इस बार महाकुंभ में यह ज्योतिर्लिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़