Mahakumbh 2025 highlights: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, साढ़े तीन करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2600122

Mahakumbh 2025 highlights: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, साढ़े तीन करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी

Prayagraj Kumbh Mela 2025 highlights Updates:  मकर संक्रांति पर महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. आज सभी 13 अखाड़ों ने एक-एक कर अमृत स्नान किया. महानिर्वाणी अखाड़ेके साथ पहले नंबर पर अखाड़ों के अमृत स्नान की परंपरा का पालन किया गया. सुबह 6.15 पर महाकुंभ का प्रथम अखाड़े का स्नान हुआ. शाम 5 बजे तक 3.5 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 highlights Updates:  महाकुंभ में मकर संक्रांति पर अमृत स्नान की भव्य शुरुआत हुई. अमृत स्नान के लिए CM योगी ने दी बधाई दी. महाकुंभ में पहले शाही स्नान पर प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ा. संतों का हुजूम है और मंत्रों का शोर दिखा. सभी 13 अखाड़ों के संतों ने डुबकी लगाई. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने सबसे पहले अमृत स्नान किया और सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल स्नान ने डुबकी लगाई. सभी अखाड़ों को 40-40 मिनट दिए गए थे. शाम 5.30 बजे तक कुंभ स्नान का आंकड़ा साड़े तीन करोड़ के पार हो चुका था.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर 
 

14 January 2025
17:05 PM

Mahakumbh Snan LIVE Updates: महाकुंभ स्नान का विहंगम दृश्य

महाकुंभ मेले में मकर संक्रांति का स्नान रिकॉर्ड स्तर पर है. इसमें दो करोड़ के करीब लोगों ने स्नान किया है. महाकुंभ मेले में शाही स्नान का यह पहला दिन है. कुंभ मेला में 60 हजार से अधिक पुलिस फोर्स तैनात हैं. 

fallback

16:25 PM

Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी की महाकुंभ मेले पर पैनी नजर
 
मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर भी दोपहर तक दो करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही पल-पल की अपडेट भी ले रहे हैं. उनके निर्देश पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार भी मेले की व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं

16:25 PM
16:14 PM

MahaKumbh Shahi Snan LIVE Updates: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का अमृत स्नान

महाकुंभ में पहले शाही स्नान के दिन किन्नर अखाड़े ने भी डुबकी लगाई. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में यह आयोजन हुआ. 

 

fallback

16:13 PM

Mahakumbh Snan Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी तैनात

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बोले, हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है. सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं.

16:01 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ में संगम स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक संगम में 2.50 करोड़ लोगों ने स्नान किया. खुद सीएम योगी हर घंटे महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 2019 में पीएम मोदी और सीएम योगी के मार्गदर्शन में कुंभ में 25 करोड़ से अधिक लोग आए थे और इस बार 50 करोड़ से अधिक लोगों के कुंभ में आने का अनुमान है.  

15:05 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लगाई संगम में डुबकी

 

14:50 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर क्या बोले सीएम योगी के सलाहकार

 

 

14:20 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  स्नान के बाद क्या बोले जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य?

 

14:06 PM

Mahakumbh Snan Live Updates: युवा भी जुड़े महाकुंभ और आध्यात्म से 

 

fallback

13:55 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़े ने किया शाही स्नान

महाकुंभ मेले में किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में अमृत स्नान किया. इसके साथ ही अन्य 12 अखाड़ों ने भी शाही स्नान किया. सभी लाव लश्कर के साथ संगम तट पर पहुंचे थे.

13:30 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम तट पर मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
हेलीकॉप्टर से संगम नोज पर श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा, 50 कुंतल गुलाब के फूलों की श्रद्धालुओं पर हुई बारिश, महाकुंभ को खास बनाने के लिए योगी सरकार श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करा रही है.

 

13:12 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ स्नान के लिए पहुंची कथा वाचक जया किशोरी

 

12:42 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: स्वामी रामभद्राचार्य ने किया स्नान

 

12:10 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 1.60 करोड़ ने किया 12 बजे तक स्नान
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है. आज मकर संक्रांति पर 12 बजे तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 1.60 करोड़ पहुंच चुकी है.

 

11:51 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ की मॉडर्न साध्वी

11:38 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: शुभ-मंगल संयोग...महाकुंभ का 'अमृत योग'!

10:59 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

10:49 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: देखिए उत्तरप्रदेश की 20 बड़ी खबरें 

10:36 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: साधु-संतों की मांग महाकुंभ में सनातन बोर्ड 

10:23 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर DGP ने दी बड़ी जानकारी 
महाकुंभ में 1 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. सभी घाटों पर भारी भीड़ है. पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है. शांति के साथ अमृत स्नान चल रहा है. ड्रोन, CCTV से निगरानी हो रही है.

10:13 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 13 अखाड़ों का स्नान, सनातन का जयगान

09:58 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 9 साल के बच्चे ने किया मंत्रोच्चारण

09:48 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अमृत स्नान के सारे रंग ज़ी UPUK पर

09:47 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ZEE मीडिया पर लगातार महाकवरेज 

09:46 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: शुभ-मंगल संयोग..महाकुंभ का 'अमृत योग'!

09:36 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय 

09:33 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ब्रजेश पाठक ने दी मकर संक्रति और शाही स्नान की बधाई 

09:28 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:केशव प्रसाद मौर्य ने दी मकर संक्रति और शाही स्नान की बधाई 
'भगवान सूर्य देव जी की उपासना के पावन पर्व' 
'देश-प्रदेशवासिों को बधाई एवं शुभकामनांए'

09:20 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश महाकुंभ मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे हैं।

09:19 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय 
भव्यता-दिव्यता के साथ सनातन का 'संगम'
शुभ-मंगल संयोग...144 साल बाद 'अमृत योग'!
आस्था का सैलाब, कुंभनगरी से शंखनाद
महाकुंभ में भक्तों के संगीत की गूंज 

09:14 AM

Mahakumbh 2025 Live: शुभ-मंगल संयोग...144 साल बाद 'अमृत योग'!

आस्था का सैलाब, कुंभनगरी से शंखनाद 
महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़े का हुआ स्नान 
महाकुंभ क्षेत्र को कॉरिडोर रुप दिया जा रहा 

fallback

09:11 AM
Mahakumbh 2025 Live:महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय 
भव्यता-दिव्यता के साथ सनातन का 'संगम'
शुभ-मंगल संयोग...144 साल बाद 'अमृत योग'!
आस्था का सैलाब, कुंभनगरी से शंखनाद
महाकुंभ में भक्तों के संगीत की गूंज 
09:11 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अनुभव करें अनुपम दिव्यता
महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा अलौकिक अनुभव है, जो कण-कण में दिव्यता का आभास कराता है। यह उत्सव केवल आंखों से देखा ही नहीं, बल्कि दिल से महसूस किया जाता है। महाकुंभ का यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करता है, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई और समाज की सामूहिकता को भी दर्शाता है। यह उत्सव हर किसी के लिए एक अद्वितीय अनुभव और आत्मा को शांति प्रदान करने का माध्यम है।
09:06 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: भगवे और तिरंगे का संगम
महाकुंभ के अद्वितीय आयोजन में भगवा और तिरंगे का संगम भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक बन गया है.  संगम तट पर सनातन परंपरा का प्रतिनिधित्व करते भगवा ध्वज जहां धर्म और आस्था की गहराई को दर्शाते हैं, वहीं भारत की एकता और अखंडता का परिचायक तिरंगा भी शान से लहराता नजर आया.  मंगलवार को तिरंगे ने कई अखाड़ों की राजसी शोभायात्रा का हिस्सा बनकर महाकुंभ के इस दिव्य आयोजन में गौरव का एक नया आयाम जोड़ा.  यह दृश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को जागृत करता है, बल्कि भारत की विविधता में एकता को भी खूबसूरती से दर्शाता है
09:03 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: रात-दिन का अंतर मिटा श्रद्धालुओं ने भरी आस्था की डुबकी
महाकुम्भ के इस पावन अवसर पर रात और दिन का कोई भेद नहीं रह गया है। पूरी रात श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. चहल-पहल से गूंजते संगम तट पर हर व्यक्ति अपने हिस्से की आस्था और दिव्यता को आत्मसात करने में लीन दिखा। भारत की असंख्य विविधताओं के बीच अद्भुत एकता दिखाई दे रही है। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु अपनी परंपराओं, भाषाओं और वेशभूषाओं के साथ एक ही उद्देश्य से संगम पर पहुंचे हैं और वो है पवित्र स्नान और आध्यात्मिक अनुभव.
09:02 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुम्भ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम तट पर आस्था और दिव्यता का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.  एक ओर अखाड़े के साधु-संत अपने विशिष्ट अंदाज में स्नान कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हजारों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाते नजर आए। संगम तट पर ऐसे अनगिनत दृश्य देखने को मिले, जहां पिता अपने पुत्र को कंधे पर बिठाकर स्नान करा रहे थे। वहीं, कुछ स्थानों पर वृद्ध पिता को उनका पुत्र स्नान कराने लाया था। ये नजारे रिश्तों की गहराई और भारतीय संस्कृति के पारिवारिक मूल्यों की झलक पेश करते हैं।

08:47 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुम्भ के त्रिवेणी तट पर एकता और समरसता का अद्भुत नजारा
महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान पर एक तरफ साधु-संत तो दूसरी तरफ श्रद्धालु कर रहे पवित्र स्नान. त्रिवेणी संगम पर दिव्यता और आस्था का नजर आ रहा सागर, विविधताओं में दिखा एकता का उत्सव
08:42 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान
कुंभ में 'अमृत स्नान' कब-कब?
सुबह 3 बजकर 56 मिनट से हुई स्नान की शुरुआत 
08:30 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज, उत्तर प्रदेश महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए। महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा, "बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है... चारो तरफ उत्साह और हर्षोल्लास है... यह अद्भुत दृश्य है... अपेक्षा से अधिक भीड़ यहां उपस्थित है... लेकिन जितने कम समय में योगी सरकार ने जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय है।"
08:29 AM
Mahakumbh 2025 Live:प्रयागराज: मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा, "सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल
08:14 AM

Mahakumbh 2025 Live:प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए।

08:07 AM
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान
श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़
ZEE मीडिया पर लगातार महाकवरेज
08:01 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा, "सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल रहे हैं।
07:50 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में पहला शाही स्नान आज 
इस समय है अमृत स्नान का मुहूर्त 
अमृत स्नान करेंगे अखाड़ों के साधु-संत 
अमृत स्नान के लिए सुरक्षा का कड़ा पहरा 
07:48 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी ने कहा
सनातन एकता के शाश्वत महायज्ञ और सामाजिक समता के महापर्व 'महाकुम्भ-2025' में प्रथम 'अमृत स्नान' का पुण्य लाभ प्राप्त करने तीर्थराज प्रयाग में पावन त्रिवेणी तट पर पधारे सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों और श्र‌द्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! सर्वसिद्धि प्रदान करने वाले महाकुम्भ में आप सभी की साधना और मनोकामना पूर्ण हो, यही कामना है।
हर-हर गंगे!
07:42 AM
Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज,इटली के मिलान से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "मैं भारत आकर बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे भारत से प्यार है। मैं कुंभ मेले में आकर बहुत खुश हूं। मैं छठी बार भारत आया हूं। मुझे बिंदी बहुत पसंद है..."
07:41 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती आज संगम स्नान करेंगी
मकर संक्रांति के पर्व पर संगम स्नान करेंगी पूर्व सीएम उमा भारती, संगम स्नान के बाद पूज्य संतो का भी आशीर्वाद लेंगी उमा भारती.
07:39 AM
Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज जंक्शन से 21 आउटवर्ड और 13 इनवर्ड ट्रेनों का हुआ संचालन
प्रयागराज रेल मण्डल ने श्रद्धालुओं की सुविधा और जरूरत के मुताबिक सुरक्षा, आश्रय, आसान टिकट वितरण एवं बड़ी संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है. महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा पौष पूर्णिमा पर्व के अवसर पर शाम 06 बजे तक 50 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. इनमें से 21 आउटवार्ड  और 13 इनवर्ड ट्रेनों का संचालन किया गया। प्रयागराज जंक्शन से 7 स्पेशल ट्रेनें 01 ट्रेन कानपुर के लिए, 03 पंडित दीन दयाल  उपाध्याय स्टेशन के लिए, 01 गाड़ी कटनी, 01 गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और 01 गाड़ी अयोध्या कैंट के लिए के लिए चलायी गयी.  प्रयागराज रेल मण्डल पर श्रद्धालु के लिए आश्रय स्थलों, टिकट घरों का हुआ सफल संचालन
07:37 AM
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में पहला शाही स्नान आज 
इस समय है अमृत स्नान का मुहूर्त 
अमृत स्नान करेंगे अखाड़ों के साधु-संत 
अमृत स्नान के लिए सुरक्षा का कड़ा पहरा 
07:34 AM
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ..अद्भुत..अलौकिक..अद्वितीय 
अमृत स्नान पर जुटे लाखों श्रद्धालु 
विदेशी लोग भी करने पहुंचे अमृत स्नान 
महाकुंभ से सबसे बड़ी कवरेज 
07:33 AM
Mahakumbh 2025 Live: महाकुम्भनगर। महाकुम्भ के पहले स्नान पर 50 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का किया गया संचालन
प्रयागराज जंक्शन से 21 आउटवर्ड और 13 इनवर्ड ट्रेनों का हुआ संचालन. प्रयागराज रेल मण्डल पर श्रद्धालु के लिए आश्रय स्थलों, टिकट घरों का हुआ सफल संचालन. आस्था के महापर्व,महाकुम्भ 2025 की शुरूआत आज, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई. सनातन आस्था का सबसे बड़ा पर्व होने के कारण देश भर से श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान करने प्रयागराज आते हैं. मेला प्रशासन के अनुसार महाकुम्भ के पहले स्नान पर लगभग 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं में त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया. जिनमें से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज रेल मण्डल ने पहले से की गई तैयारियों के कारण श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कतों का समना नहीं करना पड़ा. प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों की संख्या के मुताबिक शाम 06 बजे तक 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई.
07:31 AM
Mahakumbh 2025 Live: अन्य अखाड़ों की समय सूची
शेष बचे तीन अखाड़ों में उदासीन से जुड़े अखाड़े आते हैं. इसमें उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाडा 12.15 पर अपने शिविर से रवाना होकर 13.15, पर घाट पहुंचेगा और 55 मिनट स्नान करने के बाद 14.10 पर घाट से रवाना होकर 15.10 पर शिविर पहुंच जाएगा। इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा, नया उदासीन, निर्वाण की बारी है जो 13.20 बजे शिविर से उठेगा और 14.20 पर घाट पहुंचेगा। यहां एक घंटे स्नान के बाद 15.20 पर घाट से रवाना होकर 16.20 पर शिविर आ जायेगा. सबसे आखिर में अमृत स्नान करेगा श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा । यह अखाड़ा 14.40 पर शिविर से चलेगा और 15.40 पर घाट पहुंचेगा. चालीस मिनट स्नान करने के बाद 16.20 पर घाट से रवाना होकर 17.20 पर शिविर आ जायेगा. यह व्यवस्था मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए जारी हुई है
07:22 AM
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर
श्रद्धालुओं और यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई, तय रेट से अधिक किराया वसूलने पर वाहन को सीज किया जाएगा, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन परमिट को भी निरस्त किया जाएगा, ई रिक्शा, ऑटो और टैक्सी स्टैंड पर रेट लिस्ट चस्पा की गई है, रेट लिस्ट से अधिक किराया लेने पर श्रद्धालु 8090020585 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
07:16 AM
Mahakumbh 2025 Live: मकर संक्रांति स्नान पर्व से जुड़ी बड़ी ख़बर
12 किलोमीटर एरिया में बने घाट पर श्रद्धालु त्रिवेणी में लगाएंगे डुबकी, संगम नोज, किला घाट, एरावत, दशाश्वमेध घाट, नागवासुकी और अरेल प्रमुख घाट हैं, पूरे महाकुंभ क्षेत्र में 12 किलोमीटर में कुल 44 अलग अलग घाट तैयार किए गए हैं, घाटों पर गहरे जल में डीप वाटर बैरिकेटिंग की गई है, जल पुलिस और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती रहेगी, घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों को भी तैनात किया गया है, स्नान घाटों पर महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं।
07:05 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: बैरागी अखाड़ों के लिए भी जारी हुई समय सूची
तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाडा 09.40 पर शिविर से चलेगा. 10.40 पर घट पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान के बाद 11.10 पर घाट से रवाना होकर 12.10 पर शिविर पहुंच जाएगा. इसी क्रम मेंअखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाडा 10.20 पर शिविर से निकलेगा, 11.20 पर घाट पहुंचना. 50 मिनट स्नान के बाद 12.10 पर घाट से रवाना होकर 13.10 पर शिविर वापस आ जाएगा।इसी तरह अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 11.20 पर शिविर से चलेगा 12.20 पर घाट पहुंचेगा। 30 मिनट स्नान के बाद 12.50 पर वहां से वापस 13.50 पर शिविर आ जायेगा
07:04 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अन्य अखाड़ों के लिए भी आवंटित हुई समय सूची
दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द अमृत स्नान करेगा. इसका शिविर से प्रस्थान का समय 06.05,घाट पर आगमन का समय 07.05,स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 7.45 शिविर में आगमन का समय 8.45 रहेगा. तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। जिसमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं. इसका शिविर से प्रस्थान का समय 07.00.घाट पर आगमन का समय 08.00,स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 8.40 शिविर में आगमन का समय 9.40 होगा.

07:04 AM

सबसे पहले अमृत स्नान करेगा महानिर्वाणी अखाड़ा
महाकुम्भ मेला 2025 में अखाड़ों के परम्परागत पूर्व से निर्धारित कम के अनुसार अमृत स्नान की तिथियों और उनके स्नान क्रम की सूचना अखाड़ों को मिल चुकी है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल  के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री बताते हैं कि अखाड़ों के अमृत स्नान की तिथि , क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है. मकर संक्रान्ति दिनांक 14 जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा जिसके साथ श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा. यह अखाड़ा 5.15 पर शिविर से प्रस्थान करेगा और 6.15 पर घाट पहुंचेगा. इसे 40 मिनट का समय स्नान के लिए दिया गया है. यह 6.55 पर घाट से वापस शिविर के लिए रवाना होगा और 7.55 पर शिविर पहुंचेगा. 

06:55 AM

Mahakumbh 2025 Live: परम्परा का पालन करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी करेगा सबसे पहले अमृत स्नान, सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल
प्रयागराज महाकुंभ की भव्य शुरुआत हो चुकी है. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के सकुशल समापन के बाद अब सभी को प्रतीक्षा है महाकुम्भ के महा स्नान यानी शाही स्नान की जिसे इस बार नाम मिला है अमृत स्नान का। महाकुम्भ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों को अमृत स्नान में  स्नान क्रम भी  जारी किया गया है।  सभी अखाड़ों को इसकी जानकारी दे दी गई है

06:52 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अमृत स्नान के लिए CM योगी ने दी बधाई 
सनातन एकता का शाश्वत महायज्ञ-योगी
'सामाजिक समता का महापर्व'
'महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान'
06:52 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान
अखाड़ों के अमृत स्नान में पूर्व परंपरा का  पालन होगा. सुबह 6.15 पर महाकुंभ का प्रथम अखाड़े का स्नान हुआ.  परम्परा का पालन करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने  सबसे पहले अमृत स्नान किया और सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल स्नान करेगा.

 

06:51 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुम्भ का प्रथम अमृत स्नान
अखाड़ों के अमृत स्नान में पूर्व परंपरा का होगा पालन , सुबह 6.15 पर होगा महाकुंभ का प्रथम अखाड़े का स्नान
परम्परा का पालन करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी करेगा सबसे पहले अमृत स्नान, सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल

Trending news