हरिद्वार गोलीकांड में BJP विधायक पर भी एक्शन, उमेश कुमार को भी टोल प्लाजा से ले गई पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2625271

हरिद्वार गोलीकांड में BJP विधायक पर भी एक्शन, उमेश कुमार को भी टोल प्लाजा से ले गई पुलिस

Haridwar Hindi News: खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों पर उमेश कुमार के कार्यालय में तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग का आरोप है. पुलिस ने दोनों नेताओं और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

 

Haridwar News

Haridwar Latest News: हरिद्वार के लक्सर में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत आयोजित की जानी थी, लेकिन उमेश कुमार ने वीडियो संदेश के जरिए इस महापंचायत को स्थगित कर दिया था. इसके बावजूद, लोग उमेश कुमार के कार्यालय की ओर जुटने लगे। इस दौरान, देहरादून से हरिद्वार आ रहे उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला में हिरासत में ले लिया.

पुलिस पर पथराव 

विधायक के कार्यालय के आसपास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर भीड़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उमेश कुमार के कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश करने लगी. इस पर, लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई.

विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कानून को हाथ में लिया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल, लक्सर में स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है और भीड़ को उमेश कुमार के कार्यालय में जाने से रोका जा रहा है.

विधायक कार्यालय पर हमला, मारपीट और फायरिंग
रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने उमेश कुमार के कार्यालय पर तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की. इस घटना के दौरान विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. उनके हाथ में भी बंदूक थी, जिससे माहौल और गरमा गया. हालांकि, उनके समर्थकों ने उन्हें संभाल लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की भारी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. 

पूर्व विधायक चैंपियन भी हिरासत में, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस घटना के बाद देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने देर शाम पूर्व विधायक चैंपियन को भी हिरासत में ले लिया. हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, उनके समर्थकों पर भी कानूनी कार्रवाई की गई है.

और पढे़ं:  उत्तराखंड में मिर्जापुर 3.0 का ट्रेलर? जेल में बंद पूर्व विधायक चैंपियन और खानपुर MLA की जवाबी महापंचायत का ऐलान

 

 

Trending news