Gorakhpur News: ‘एक्स’ पर एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई. इस बार धमकी देने वाला व्यक्ति मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से मुंबई में रह रहा है.
Trending Photos
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिन के अंदर एक और धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यह धमकी एक युवती की पोस्ट को रीपोस्ट कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपित की पहचान की.
आरोपी मूल रूप से गोरखपुर का निवासी
आरोपी की पहचान सैफ अंसारी (रियाजुल अंसारी) के रूप में हुई, जो गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे का निवासी है और परिवार के साथ मुंबई में सिलाई का काम करता था. पुलिस ने उसे ट्रेस करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा, "ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा"
CM योगी आदित्यनाथ को धमकी
वहीं इससे पहले खबर आई थी कि मुंबई यातायात पुलिस को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें धमकी दी गई कि यदि CM योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा, पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि फातिमा ने हि यह मैसेज भेजा था.
फातिमा खातून ने किया था पोस्ट
शनिवार को, मुंबई की फातिमा खातून ने मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज भेजा था. इसके बाद रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि फातिमा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. लेकिन इस बीच, रविवार रात को एक और आरोपी ने फातिमा की धमकी वाली पोस्ट को रीपोस्ट किया और धमकी भरे कमेंट किए.
ऐसे मामलों में की जाएगी सख्त कार्रवाई
यह मामला उस समय सामने आया है जब 2020 में भी योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी और एक कॉल सेंटर से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को उड़ाने की धमकी मिली थी. उसी समय एक युवक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस इन धमकियों के पीछे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मैं तीन महीने अंदर रहा... बिग बॉस को होस्ट करने वाले हैं यूपी के ये सांसद, एंट्री के साथ ही लगाएंगे क्लास
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!