Ghaziabad DM Deepak Meena: मेरठ के जिलाधिकारी रहे दीपक मीणा ट्रांसफर के बाद गाजियाबाद के नए डीएम होंगे. गुरुवार रात 31 आईएएस के ट्रांसफर में उनका नाम भी शामिल है. दीपक मीणा 2011 बैच के IAS हैं.
Trending Photos
Ghaziabad New DM: योगी सरकार ने बीती रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. 31 आईएएस के ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए गए हैं. 14 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले हैं, जिसमें गाजियाबाद भी शामिल है. यहां जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को सचिव कृषि और राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का निदेशक बनाय गया है. उनकी जगह जिले की कमान दीपक मीणा को सौंपी गई है.
कौन हैं आईएएस दीपक मीणा?
दीपक मीणा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अभी तक वह मेरठ के जिलाधिकारी थे. 2022 से वह मेरठ जिले की कमान संभाल रहे थे. वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. दीपक मीणा ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की है. इसके बाद टाटा स्टील में उनका प्लेसमेंट हो गया. नौकरी के दौरान ही उनका उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. उनकी मेहनत रंग लाई और आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ.
यूपी कैडर के अधिकारी
2011 से 2012 तक उनकी मसूरी में ट्रेनिंग हुई. उनको यूपी कैडर मिला. इसके बाद ट्रेनिंग के लिए वह अलीगढ़ भेजे गए. साल 2014 में उनको आजमगढ़ का जाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर पहली नियुक्ति मिली. सहरानपुर और अलीगढ़ में भी वह जाइंट मजिस्ट्रेट रहे. 2014 में उनको बुलंदशहर का सीडीओ बनाया गया. कई जिलों में वह मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रहे.
श्रावस्ती-सिद्धार्थनगर के रहे डीएम
आईएएस दीपक मीणा श्रावस्ती जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं. यहां वह 2017 से 2019 तक डीएम रहे. इसके बाद उनको सिद्धार्थनगर का जिलाधिकारी बनाया गया. इसके बाद 2022 में वह मेरठ के डीएम बने थे, जहां अब तक इस पद पर कार्यरत थे. अब उनको गाजियाबाद जिले की कमान सौंपी गई है.
य़ह भी पढ़ें - UP IAS Transfer: यूपी में 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले, अलीगढ़ के डीएम विशाख जी बने लखनऊ के नए जिलाधिकारी
य़ह भी पढ़ें - महाकुंभ में छाई गाजियाबाद की आटा चक्की, मिनटों में पीसेगी गेहूं, सेहत करेगी दुरुस्त