Uttarkashi News: उत्तरकाशी में बर्फबारी का मजा लेने विभन्न देशों के पर्यटक केदारकांठा घूमने आ रहे है. पर्यटकों और ट्रैकरों ने स्वर्गारोहणी, बन्दरपूंछ, व्हाइट माउंटेन, कालानाग, गरूड़गंगा देखे खूबसूरत नजारे.
Trending Photos
Uttarkashi News: उत्तरकाशी के जनपद मोरी तहसील में केदारकांठा में ट्रैकर और पर्यटकों के पहुंचने से रौनक लौट आई है बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक केदारकांठा घूमने आ रहे है. हिमालयन हाईकर्स के नेतृत्व में ट्रेकरों का दल केदारकांठा पहुंचा है. केदारकांठा समिट पूरा करने के बाद सांकरी लौट आए. पर्यटकों और ट्रैकरों ने केदारकांठा में सूर्योदय के खूबसूरत नजारे का मजा लिया और पर्यटकों ने केदारकांठा तक बर्फ से भरे ट्रेक में ट्रेकिंग का लुफ्त उठाया.
केदारकांठा कैसे पहुंचा जाए?
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से केदारकांठा 220 किलोमीटर दूर है और 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. केदारकांठा जाने के लिए सांकरी तक सड़क का मार्ग बनाया हुआ है इसके बाद 11 किलोमीटर की पैदल खड़ी चढ़ाई की दूरी पर केदारकांठा है. ग्रुप लीडर चैन सिंह रावत ने बताया कि इस समय देश के विभिन्न राज्यों से केदारकांठा जाने के लिए पर्यटक आ रहे है. पहले दिन ट्रैकर सांकरी से चार किलोमीटर की दूरी पर जूड़ाताल जाते है उसके बाद पर्यटक जूड़ाताल के पास कैंपिंग का मजा लेते है. तालखेत्रा से ट्रैकिंग शुरू की तालखेत्रा से चार किलोमीटर की दूरी पर केदारकांठा टाप पर पहुंचे.
11 किलोमीटर की ट्रेकिंग करते हुए पर्यटकों ने बर्फ में चलकर पार किया है. केदारकांठा में पर्यटकों ने सूर्योदय के शानदार नजारे का भी आनंद भी लिया है. इसके अलावा पर्यटकों ने केदारकांठा से स्वर्गारोहणी, बन्दरपूंछ, व्हाइट माउंटेन, कालानाग, गरूड़गंगा और गंगोत्री रेंज चोटियों का भी आंनद लिया है उसके बाद पर्यटकों ने जय बाबा केदार भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए है.