Varanasi : नए साल की पार्टी में गोली मारकर वकील का मर्डर, जातिगत टिप्पणी बनी झगड़े की वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2038373

Varanasi : नए साल की पार्टी में गोली मारकर वकील का मर्डर, जातिगत टिप्पणी बनी झगड़े की वजह

Varanasi News : नये साल की पार्टी में जरा सी कहासूनी ने हत्याकांड का रूप ले लिया. वाराणसी में एक सिक्यूरिटी गार्ड ने अपनी पिस्टल से वकील को मौत के घाट उतार दिया है.

Varanasi : नए साल की पार्टी में गोली मारकर वकील का मर्डर, जातिगत टिप्पणी बनी झगड़े की वजह

वाराणसी : लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे के पास स्थित एक लॉन में न्यू ईयर की पार्टी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (36 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है कि जातिगत टिप्पणी से सुरक्षाकर्मी और वकील के बीच कहासूनी होगी गई. झगड़ा कुछ इस कदर उसने तीन राउंड फायरिंग की थी. आरोपी पुलिस की हिरासत में है.

ताड़ीखाना तिराहा के पास गौरव सिंह के लॉन में नदेसर निवासी एडवोकेट राघवेंद्र सिंह (36 वर्ष) अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ नववर्ष की पार्टी कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्टी में शामिल गौरव सिंह के मकान का सुरक्षाकर्मी और नगवा निवासी हरदेंदु शेखर त्रिपाठी भी मौजूद था.  
यह भी पढ़ें: Kasganj : शादी न होने से परेशान युवक ने पुलिस का सहारा, ठंड की दलील भी काम न आई

आरोप है कि वकील की जातिगत टिप्पणी से सुरक्षाकर्मी नाराज हो गया. इसके बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राघवेंद्र सिंह पर गोली चला दी. गोली चलते ही आसपास अफरातफरी मच गई. राघवेंद्र के दोस्त उन्हें तत्काल उपचार के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ेंअयोध्या राम मंदिर के नाम पर QR कोड से चंदा का बड़ा फर्जीवाड़ा, VHP ने किया भंडाफोड़ तो हरकत में पुलिस

 

इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ''घटना की जांच की जा रही है. आरोपी पुलिस की हिरासत में है.'' नये साल के मौके पर जश्न में वारदात का ये कोई पहला मामला नहीं है. अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. मामूली सी कहासूनी से लोग इस कदर धैर्य खो देते हैं कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. ऐसे मामलों को सिर्फ सख्त कानूनी कार्रवाई से नहीं रोक लग सकती इसके लिए सामाजिक और शैक्षणिक स्तर पर भी जागरुकता जरुरी है.

Trending news