जौनपुर के रास्ते प्रयागराज से आजमगढ़ और सीएम सिटी गोरखपुर के बीच का सफर और आसान होने वाला है. अभी यहां की रोड टू लेन की है, जिसके चलते न केवल वाहनों का लोड ज्यादा है बल्कि यत्रियों को ट्रैफिक जाम के चलते परेशानी का सामना करना होता है.
जौनपुर से होकर आजमगढ़, दोहरीघाट से गोरखपुर रूट की सड़क अभी टू लेन है. लेकिन इस पर चलने वाले वाहनों की आवाजाही खूब ज्यादा है. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जौनपुर से होकर आजमगढ़, दोहरीघाट से गोरखपुर रूट की सड़क अभी टू लेन लेन का होने के चलते वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. लेकिन अब इससे निपटने के लिए खास इंतजाम की तैयारी कर ली गई है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाईवे के निर्माण के लिए 4045 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है. NHAI ने इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया है.
इस हाईवे के निर्माण के बाद बनारस जाने की राह भी आसान होने वाली है. अभी बनारस से प्रयागराज जाने के लिए सबसे बेहतर रास्ता राजातालाब होते हुए गोपीगंज और हंडिया है, जो सिक्स लेन का है. यानी अब लोगों को आने जाने का एक और मार्ग मिल जाएगा.
इस मार्ग की कुल लंबाई 149 किलोमीटर है, जिसको फोरलेन किया जाएगा. रोड चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद इस पर वाहनों की आवाजाही सुविधाजनक होगी. टू लेन का होने के चलते अभी तक वाहनों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक जौनपुर और फूलपुर से मुंगराबादशाहपुर के बीच में नया बाईपास बनाया जाएगा. इसके अलाव आजमगढ़ से दोहरीघाट तक ग्रीनफील्ड रोड बनाई जाएगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.