कौन हैं प्रयागराज से पढ़ीं आईपीएस अलंकृता सिंह, पति के लिए नौकरी की परवाह छोड़ पहुंचीं लंदन, सस्पेंड और इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2614516

कौन हैं प्रयागराज से पढ़ीं आईपीएस अलंकृता सिंह, पति के लिए नौकरी की परवाह छोड़ पहुंचीं लंदन, सस्पेंड और इस्तीफा

IPS Alankrita Singh : उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अलंकृता सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. वह बिना अनुमति के छुट्टी पर लंदन चली गई थीं. इसके बाद उनको अनुशासनहीनता को लेकर सस्पेंड किया गया था.

IPS Officer Alankrita Singh

IPS Officer Alankrita Singh: आईपीएस अलंकृता सिंह का इस्तीफा मंजूर हो गया है. साल 2021 में अलंकृता सिंह अवकाश मंजूर कराए और अनुमति के लंदन चली गई थीं. जिसको लेकर उनको सस्पेंड किया गया था. हालांकि इस बीच उन्होंने अपना इस्तीफा यूपी सरकार को भेज दिया. औपचारिकता पूरी होने के बाद उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. बता दें कि उनके पति 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह भी मार्च 2023 में वीआरएस लेकर लंदन चले गए थे.

कौन हैं आईपीएस अलंकृता सिंह?
अलंकृता सिंह 2008 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएएस अधिकारी रही हैं. वह यूपी के बरेली जिले की रहने वाली हैं. साल 2002 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से गणित में उन्होंने एमएससी किया. उनके पति विद्याभूषण भी आईएएस रहे हैं. 2017 में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई थीं. साल 2017 में उनको मसूरी  के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया. 5 अप्रैल 2021 तक वे इस पद पर तैनात रहीं. 

मां की नसीहत पर बनीं आईपीएस
यहां से हटने के बाद उन्हें मूल कैडर में वापस कर दिया गया. मूल कैडर उत्तर प्रदेश लौटने के बाद डेढ़ माह की छुट्‌टी लेकर चली गईं. इसके बाद उनकी 2021 को उनकी तैनाती महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर की गई. मां की नसीहत का पालन कर आईपीएस बनी अलंकृता की कहानी को लोगों ने खासा पसंद किया था. हालांकि बाद में वह अनुशासनहीनता को लेकर सुर्खियों में रहीं. उनके पति विद्या भूषण भी आईएएस अधिकारी रहे हैं. 
2023 में उन्होंने भी वीआरएस ले लिया था.

अलंकृता ने 19 फरवरी 2021 को अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को व्हाट्सएप कॉल के जरिए बताया कि वह लंदन में हैं. वह लगातार 20 अक्टूबर 2021 तक अनुपस्थित थीं जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया. आईपीएस अधिकारी शासकीय अनुमति लिए बगैर ही विदेश चली गईं. बता दें विदेश जाने के लिए सरकार से इजाजत लेनी होती है.

FB पर दोस्ती मोहब्बत में बदली, कश्मीर से हजारों किमी दूर यूपी चली आई शादीशुदा महिला, मुस्लिम डॉक्टर से किया निकाह

गुरु जी गजब हैं, क्लास में बन गए एनिमल, सिर पर शराब का ग्लास रखकर खूब झूमे, वीडियो वायरल

 

 

Trending news