बरेली में गूगल मैप फिर बना जानलेवा, नहर में गिर गई कार, 10 दिन पहले हुई थी तीन की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2542089

बरेली में गूगल मैप फिर बना जानलेवा, नहर में गिर गई कार, 10 दिन पहले हुई थी तीन की मौत

Bareilly News:  बरेली में गूगल मैप के भरोसे चल रही कार नहर में गिर गई. औरैया के तीन युवक पीलीभीत जा रहे थे. इससे पहले 24 नवंबर को भी गूगल मैप की वजह से तीन लोगों की जान चली गई थी. 

 

Bareilly News

Bareilly News: इस समय लोगों को गूगल मैप पर इतना विश्वास हो गया है कि कहीं भी यात्रा करने से पहले वे गूगल मैप का सहारा लेते हैं. हालांकि, उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि गूगल मैप का उपयोग सावधानीपूर्वक न किया जाए, तो यह उनकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.  तीन युवक कार से गूगल मैप के सहारे जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी कार नहर में जा गिरी.

क्या हैं पूरा मामला
गूगल मैप के सहारे शॉर्टकट रास्ता अपनाना औरैया के तीन युवकों के लिए भारी पड़ गया. दिव्यांशु प्रताप अपने दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे थे. बरेली के बड़ा बाईपास से गूगल मैप के माध्यम से शॉर्टकट रास्ता चुना, जो कलापुर नहर की ओर जाता था.

रास्ते में पांच किलोमीटर आगे नहर के किनारे की मिट्टी कटी हुई थी. सतर्कता बरतने के बावजूद मिट्टी खिसकने से कार नहर में गिर गई. एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि तीनों युवकों को हल्की चोटें आई हैं और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. 

इससे पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
इससे पहले 24 नवंबर को टैक्सी परमिट की कार फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों लोग मैनपुरी, फर्रुखाबाद और अन्य स्थानों के निवासी थे.

इसे भी पढे़: UP के दामाद को महाराष्ट्र में नहीं मिली जीत, नतीजों पर स्वरा भास्कर ने जमकर निकाली भड़ास

Bareilly Road Accident: अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, गूगल मैप देखकर चल रहा था चालक

 

 

Trending news