Noida Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. दो दिनों के लिए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
Trending Photos
Noida Traffic Plan: गणतंत्र दिवस पर फुल ड्रेस परेड को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. सुरक्षा के लिहाज से मालवाहक वाहनों को के दिल्ली प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई गई है. यह प्रतिबंध 22 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से 23 जनवरी 2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक और 25 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से 26 जनवरी 2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. वहीं, डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
कालिंदी कुंज यमुना बार्डर से कैसे जाएंगे
इसके अलावा कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होण्डा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
जीरो प्वाइंट से परी चौक होकर जाएंगे वाहन
यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. बताया गया कि आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है. आपातकालीन वाहनों को बिना किसी रुकावट के गंतव्य तक पहुंचने दिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
नोएडा के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Noida News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : Noida News: नोएडा में 7वें फ्लोर से गिरकर LLB के छात्र की संदिग्ध मौत, नामी सोसायटी में दोस्त से गया था मिलने
यह भी पढ़ें : Film City in Noida: नोएडा में बसेगा नया बॉलीवुड, सलमान-शाहरुख, अमिताभ जैसे बड़े सितारों के होंगे शानदार बंगले