Akhilesh Yadav Press Conference: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार का दावा किया. इस दौरान कन्नौज रेलवे हादसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं और ठेकेदार दबाव में काम कर रहे हैं.
Trending Photos
Akhilesh Yadav: लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अपनी बात रखी. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि धर्म से ज्यादा रोटी की जरूरत है. गरीबों को धार्मिक बात समझाना गलत होगा. साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके योगदान की सराहना करते हुए युवाओं को शुभकामनाएं दीं.
कन्नौज में हादसे पर चिंता जताई
अखिलेश यादव ने इस दौरान कन्नौज में हाल ही में हुए हादसे पर गहरी चिंता जताई. इस दौरान कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों के समय का है और इसकी हालत बेहद खराब है. एक सटरीग गिरने से कई मजदूर घायल हो गए थे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों को दबाव में काम करने की अनुमति दी जा रही है, जिसके कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं. उन्होंने मांग की कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और घायल मजदूरों के परिवारों को तत्काल मुआवजा दिया जाए.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा?
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में बड़े स्तर पर लूट मची हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ी होती है तो वे अपने कार्यकर्ताओं को गन पॉइंट पर फैसला लेने की खुली छूट देंगे. उन्होंने दावा किया कि अगर ईवीएम मशीन की फोरेंसिक जांच की जाए तो यह साफ हो जाएगा कि एक ही बटन को कई बार दबाया जाता है.
प्रदेश के सभी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सभी विभागों में लूट मची है और अधिकारी मजबूरी का हवाला दे रहे हैं. उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोग कुंभ पाप धोने आते हैं, जबकि उन्होंने भी कई बार डुबकी लगाई है.
अखिलेश यादव ने मौर्या के साथ हुई घटना पर भी सवाल उठाए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. समाजवादी पार्टी के साथ सभी दलित और पिछड़े वर्ग के लोग हैं.
इसे भी पढे़ं: UP Election News: मिल्कीपुर की मेहरबानी मिनटों में भूले अखिलेश, दिल्ली में कांग्रेस को दिखाया ठेंगा