Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस मेले में दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आने वाले हैं. इन भक्तों की सुरक्षा के साथ-साथ सुविधा का भी खास इंतजाम किए गए हैं.
वहीं, महाकुंभ आने वाले भक्तों को सफर करने में कोई परेशानी ना हो. उसके लिए भी योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आज से चार दिनों तक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
ऑटो और ई-रिक्शा का किराया प्रति व्यक्ति एक किलोमीटर पर 10 रुपए तय किया गया है. प्रयागराज में चलने वाली शटल बसों में 12 से 15 जनवरी तक लोग बिना किसी शुल्क के यात्रा कर सकेंगे.
रविवार रात आठ बजे से ये व्यवस्था लागू होगी और 15 जनवरी की रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान सिर्फ डॉक्टर और प्रशासनिक वाहन ही मेला क्षेत्र में एंट्री कर पाएंगे.
यहां 7 प्रमुख मार्गों पर भी पार्किंग व्यवस्था रविवार रात से ही लागू होगी. इसके तहत अलग-अलग मार्गों पर भारी और हल्के वाहकों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.
भारी वाहनों जैसे बस, टै्वलर आदि से आने वाले श्रद्धालु शटल बस से हल्के वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग स्थल तक आएंगे. इसके बाद हल्के वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की तरह ही वह पैदल ही उसी दिशा के निकटतम घाटों पर पहुंचकर स्नान करेंगे.
अर्धकुंभ की तरह ही इस बार भी मुख्य स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे.