Ayodhya News: आंकड़ों में इस तरह के बदलाव से सरकार का स्टांप राजस्व भी बढ़ा और यह 77.22 करोड़ से बढ़कर 177.75 करोड़ रुपये जा पहुंचा. चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की बात करें तो 34 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री नौ माह में ही हो गई.
Trending Photos
अयोध्या: अयोध्या में अपने भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हैं और इसकी खुशी हर ओर देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ रामलला की अयोध्या नगरी में बसने की इच्छा रखने वालों के द्वारा यहां संपत्तियों की खरीद अब भी जारी है. इस बात पर गौर करना होगा की श्रीराम की नगरी में हाल के सालों में बड़ी संख्या में लोगों ने संपत्तियों की खरीद में रुचि दिखाई है.
46,219 संपत्तियों की रजिस्ट्री
संपत्तियों की खरीद को लेकर आंकड़े बताते हैं कि 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संपत्तियों की रजिस्ट्री में देखी गई. जमीन की मांग बढ़ने से कीमतें 10 गुने से ज्यादा बढ़ी हैं. साल 2016-17 में 25,882 संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई. वहीं साल 2022-23 में 46,219 संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई. स्टांप राजस्व 77.22 करोड़ से बढ़कर 177.75 करोड़ तक पहुंच गया.
गतिविधियों के बढ़ने से जमीन की मांग बढ़ी
अयोध्या में 31 हजार करोड़ रुपये से अवस्थापना सुविधाओं के तेजी से होते विकास के साथ ही अपने रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए होटल निर्माण बड़ी संख्या में किए जाने व वाणिज्यिक और आवासीय गतिविधियों के बढ़ने से भूमि की मांग में बढ़ोत्तरी आई है.
नौ माह में ही 34 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री
यहां की भूमि की खरीद फरोख्त का अंदाजा इससे ही लगा लीजिए कि साल 2016-17 में 25,882 संपत्तियों की ही जहां रजिस्ट्री की गई, वहीं यह संख्या 80 प्रतिशत बढ़कर 46,219 साल 2022-23 में हो गई. आंकड़ों में इस तरह के बदलाव से सरकार का स्टांप राजस्व भी बढ़ा और यह 77.22 करोड़ से बढ़कर 177.75 करोड़ रुपये जा पहुंचा. चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की बात करें तो 34 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री नौ माह में ही हो गई.