Muzaffarnagar News: मुजफ्फनगर में बीते दिन शादी से 5 घंटे पहले जिस दुल्हन की हार्टअटैक से मौत की खबर आई थी. वह 24 घंटे बाद जिंदा मिली है. दुल्हन की मौत की खबर सुनकर दूल्हा भी खूब रोया था.
Trending Photos
अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में ब्यूटी पार्लर मे दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत के मामले मे नया मोड़ आ गया है. शादी से पहले हार्ट अटैक से जिस दुल्हन की मौत की खबर आई थी, वो शादी से मात्र कुछ घंटे पहले ही ब्यूटी पार्लर से महिला मित्र के संग फरार हो गई थी. पुलिस ने मुज़फ्फरनगर से उसे कुछ दूर से एक महिला मित्र के साथ बरामद किया है.
दरअसल मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर निवासी डॉ भारत भूषण के लड़के डॉ विजय भूषण के साथ झाँसी की डॉ सुसष्मा के साथ शादी होना तय हुआ था. जिसके बाद लड़की के परिवार वाले मुज़फ्फरनगर आकर ही शादी कर रहे थे. मंगलवार को डॉ विजय भूषण बारात लेकर नाथ फार्म मे जाने वाला था शादी के कुछ ही घंटे बचे थे की दुल्हन सुसष्मा की ब्यूटी पार्लर मे हार्ट अटैक आने से मौत की खबर फ़ैल गयी.
दुल्हन की मौत की खबर सुनते ही बारात वापस लौट गयी परिवार मे कोहराम मच गया दोनों ही परिवार के लोगो ने मीडिया से दुरी बना ली और ये घटना अखबारों की सुर्खिया बन गयी. दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत की घटना मे उस समय नया मोड़ आ गया जब नई मंडी कोतवाली पुलिस ने हार्ट अटैक से मरी दुल्हन सुसष्मा को उसकी महिला मित्र सीमा के साथ जनपद के बहार से बरामद कर लिया है.
पुलिस दुल्हन व उसकी महिला मित्र को बरामद करके नई मंडी थाने मे ले आयी है. पुलिस फिलहाल दुल्हन व उसकी महिला मित्र से पूछताछ मे जुटी है. फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद दुल्हन व उसकी महिला मित्र को कोर्ट मे पेश करेगी.