Bijnor News: प्रॉपर्टी कारोबारियों में मचा घमासान, 6 कालोनियों में अवैध बोर्ड लगाया, एक्शन में प्रशासन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2371012

Bijnor News: प्रॉपर्टी कारोबारियों में मचा घमासान, 6 कालोनियों में अवैध बोर्ड लगाया, एक्शन में प्रशासन

Bijnor News: बिजनौर मे एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अफसरों की मिलीभगत से अवैध कालोनीया ही बसा दी. जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर 6 कालोनीयों पर अवैध कालोनी का बोर्ड लगाया गया...... 

illegal colonies

राजवीर चौधरी /बिजनौर: बिजनौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां प्रॉपर्टी कारोबारियों मे हड़कंप मच गया है. दरअसल, शहर में फल फूल रही अवैध कॉलोनियों को लेकर प्रशासन द्वारा शिकायत पर बड़ी कार्यवाई अमल में लाई जा रही. बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर अवैध कालोनी माफिया कोलनाइजार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई  की गई है. डीएम से शिकायत पर प्रशासन ने 6 अवैध कॉलोनियों पर अवैध कालोनी का बोर्ड लगाया है. 

अवैध कॉलोनियों को माफिया द्वारा विकसित किया 
महायोजना नियमो को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनियों को माफियाओं द्वारा विकसित किया गया है. कृषि भूमि और इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध कॉलोनियों में प्लाटिंग और निर्माण कार्य बेधड़क होकर माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है. एसडीएम सदर ने अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग और निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कॉलोनी माफियों और सत्ता पक्ष के नेता आमने सामने दिखते नजर आ रहे है. एसडीएम ने बताया कि जल्द अवैध कॉलोनी पर जल्द नोटिस जारी कर धवस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी. तो वहीं किसी ने प्रशासन द्वारा कॉलोनी पर लगाए गए एक बोर्ड को भी गिरा दिया. 

6 कॉलोनियों पर अवैध बोर्ड लगाया
बिजनौर सदर क्षेत्र की आरडी नगर , इंद्रलोक कालोनी, ऋषम विहार,राधा माधव कुंज,शिवम सीटी,शिवा बैंकट हाल के पीछे की कॉलोनी, झालू रोड कालिका मंदिर कालोनी सहित अन्य अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. साथ ही प्रशासन द्वारा अन्य कई कॉलोनी की भी जांच कराई जा रही है. बरहाल अभी तहसील प्रशासन ने बिजनौर शहर के आसपास अवैध रूप से विकसित की गई 6 कॉलोनियों को अवैध कॉलोनियों का बोर्ड लगवाएं जाने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से कालोनाइजर्स में हड़कंच मचा हुआ है. शहर से बाहर निकलने वाली सड़कों के दोनों ओर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कॉलोनियों विकसित की जा रही है. इन कॉलोनियों को विकसित किए जाने की शिकायत डीएम से की गई. 

डीएम ने दिया आदेश 
डीएम ने जांच के आदेश दिए तो जांच में आरडी नगर कॉलोनी जोधूवाला रोड बिजनौर, झालू रोड पर काली मंदिर सहित,शिवम सीटी सहित अन्य कालोनी अवैध घोषित की गई है. नूरपुर रोड पर शिवा बैंक्वेट हाल के पीछे कालोनी, बिजनौर- नजीबाबाद रोड पर इंद्रलोक कालोनी, मंडावर रोड पर ऋषभ बिहार कालोनी और राधा माधव कुंज कालोनी अवैध पाई गई है. इस अवैध कॉलोनी को लेकर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष एक दूसरे पर पलटवार करते भी नजर आ रहे है.सदर विधायक सूची चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंदर प्रताप का विवाद अब निजी आरोपों तक पहुंच गया है. सदर विधायक सुचि चौधरी ने पत्र जारी कर कई आरोप लगाए. 

कालोनी का ध्वस्तीकरण
वहीं 24 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी ने भी लिखित शिकायत डीएम से मिलकर इन अवैध कालोनी की थी. बरहाल शिकायत के बाद प्रशासन इस अवैध कॉलोनी की जांच शुरू कर दी. उधर बीजेपी विधायक सूची चौधरी ने जिला पंचायत की शिकायत को गलत बताते हुए लिखा है की इन कॉलोनी का क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र में नहीं आता जबकि विनियमित क्षेत्र में आता है और इस कॉलोनी का ध्वस्तीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होना दिया जायेगा. किसी भी कॉलोनी वासियों को डरने की जरूरत नहीं है.

और पढ़ें- Kanpur News: युवक के अपहरण मामले में सपा नेता सुरेश यादव को 10 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना

Noida News: नोएडा के नामी मॉल में दो पक्ष आपस में भिड़े, फूट-फूट कर युवती ने सुनाया हाल, कहा- मेरा रेट पूछा

Trending news