ट्रूडो ने दिखाई ट्रंप को आंख, कहा- दम है तो लगाएं 25% टैरिफ; बड़े बोल पर भड़के व्हाइट हाउस का आया जवाब
Advertisement
trendingNow12627246

ट्रूडो ने दिखाई ट्रंप को आंख, कहा- दम है तो लगाएं 25% टैरिफ; बड़े बोल पर भड़के व्हाइट हाउस का आया जवाब

Toronto Canada news: एक ओर ट्रूडो, ट्रंप (Trump Vs Trudeau) को देख लेने की धमकी दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके मंत्रियों की सहूलियत के लिए कनाडा सरकार के तीन-तीन मंत्री अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में डेरा डालकर कैंप कर रहे हैं.

ट्रूडो ने दिखाई ट्रंप को आंख, कहा- दम है तो लगाएं 25% टैरिफ; बड़े बोल पर भड़के व्हाइट हाउस का आया जवाब

Canadian Prime Minister Justin Trudeau: कनाडाई के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका को आंख दिखाते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है. ट्रूडो ने कहा, 'अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला लेता है तो ओटावा (Ottawa) तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कड़ा जवाब देगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा-अमेरिका संबंध परिषद की बैठक के दौरान दोनो देशों के संबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद ट्रूडो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम अमेरिका के संभावित टैरिफ के वार को रोकने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अगर अमेरिका आगे बढ़ता है, तो कनाडा भी उन्हें सशक्त और तत्काल जवाब देने के लिए तैयार है.'

ट्रंप की चौखट पर बैठे कनाडा के तीन तीन मंत्री

दरअसल ट्रंप ने चंद घंटे पहले अमेरिकी टैरिफ की धमकी उस वक्त दोहराई, जब उन्हें लागू करने की तारीख के महज चंद घंटे बाकी रह गए थे. कनाडा ने हाल ही में अमेरिका के मंत्रियों और उनके उप समकक्षों के साथ बातचीत करने के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में अपने 3 कैबिनेट मंत्रियों की टीम तैनात की है. ट्रंप की चौखट पर पहुंचे मंत्रियों की सूची में विदेश मंत्री मेलानी जोली, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डेविड मैकगिन्टी और आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर का नाम है.

कनाडा कैसे रोक रहा घुसपैठ?

कनाडा ने तर्क दिया है कि उसने अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने के लिए ड्रोन और कैनाइन इकाइयों के साथ अमेरिका के साथ अपनी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है. मंगलवार को सस्केचेवान प्रांत के स्विफ्ट करंट क्षेत्र में दो भारतीय-कनाडाई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान पुलिस को उनकी कार देखकर कुछ खटका महसूस हुआ, जांच के दौरान उसके अतिरिक्त टायर के नीचे छिपा 8 किलोग्राम फेंटेनाइल पाया था. दोनों की पहचान की 26 साल की स्वाति नरूला और 28 साल के कुंवरदीप सिंह के रूप में हुई है, दोनों अलबर्टा के कैलगरी के रहने वाले हैं.

वेट एंड वाच मोड में कनाडा

ट्रूडो ने कनाडा-अमेरिका काउंसिल की मीटिंग में भाग लेने से पहले अपने तेवर दिखाते हुए अमेरिका को बराबरी का टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के सियासी स्थिति से इतर उनकी पार्टी कनाडाई हितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम नए अमेरिकी प्रशासन को बताना चाहते हैं कि जब अमेरिकी सीमा की सुरक्षा की बात आती है, तो कनाडा एक मजबूत भागीदार है, इसके साथ हम साफ कर देना चाहते हैं कि कनाडा के हितों को चोट पहुंचने पर पीछे नहीं हटेंगे. अगर कनाडा के खिलाफ टैरिफ लागू किया जाता है, तो जवाब दिया जाएगा. कनाडा, अमेरिका के लिए क्यों जरूरी है, ये जताते हुए ट्रूडो ने एक बार फिर जानबूझकर ट्रंप प्रशासन को उकसाने का काम किया है.

ट्रूडो के बड़े बोल पर भड़का व्हाइट हाउस

ट्रूडो की टिप्पणियों के जवाब में, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, 'मुझे लगता है कि ट्रूडो को मीडिया में इस तरह की बयानबाजी करने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप से बात करना चाहिए. उनके लिए यहीसही होगा.'

Trending news