Budget 2025: गोली के घाव पर मरहम पट्टी, सरकार विचारों से... बजट पर राहुल गांधी का तंज
Advertisement
trendingNow12627038

Budget 2025: गोली के घाव पर मरहम पट्टी, सरकार विचारों से... बजट पर राहुल गांधी का तंज

Budget 2025: आम बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तलवार भांज रहे हैं. बीजेपी शाषित राज्यों के नेता इसे जनमानस की भलाई का दस्तावेज, तो विपक्षी नेता बजट को खारिज कर रहे हैं. राहुल गांधी ने बजट के बहाने केंद्र पर करारा हमला बोलते हुए सरकार को जो कुछ कहा वो सत्ता पक्ष को चुभ गया होगा.

निर्मला सीतारमण फोटो

Rahul Gandhi on Budget: एलओपी यानी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत के आर्थिक संकट को दूर करने का फार्मूला बताया है. आम बजट के बहाने केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने देश के आर्थिक ढांचे में बड़े बदलाव की जरूरत बतायी है. राहुल गांधी ने इसी सिलसिले में शनिवार को पेश केंद्रीय आम बजट को गोली के घाव पर केवल मरहम पट्टी करार दिया है.

सरकार दीवालिया!

राहुल गांधी ने दावा भी किया कि सरकार विचारों के संदर्भ में दिवालिया हो चुकी है. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘गोली लगने के घाव के लिए एक मरहम पट्टी!’ उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन यह सरकार विचारों को लेकर दिवालिया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में मोदी ने कहा कि आज देश ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र को लेकर चल रहा है और इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं. बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक वार्षिक आय को कर के दायरे से मुक्त रखा गया है. 

योगी ने की तारीफ

वहीं बजट पर रिएक्शन देते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा, 'ये बजट विक्सित भारत के संकल्प के लिए उठाए गए ठोस कदमों की आधारशिला है. इसे 4 अक्षरों में परिभाषित करना उचित रहेगा. ये बजट गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और नारी शक्ति के लिए है. बजट में इसका इंतजाम है कि कैसे आत्म निर्भर भारत का निर्माण होगा. भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है. राज्यों के इंफ्रा पर ध्यान देने का जो प्रावधान किया गया है, माध्यम वर्ग को राहत देते हुए टैक्स की रिबेट में छूट देने का कार्य स्वागत योग्य है.' (इनपुट- न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा के साथ) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news