गुजरात दंगे: 20 साल कानूनी लड़ाई लड़ने वाली जकिया जाफरी का निधन, ओवैसी क्या बोले?
Advertisement
trendingNow12627016

गुजरात दंगे: 20 साल कानूनी लड़ाई लड़ने वाली जकिया जाफरी का निधन, ओवैसी क्या बोले?

जकिया जाफरी एक ऐसा नाम जो करीब दो दशकों तक खबरों में रहा. गुजरात दंगों में उनके पति की हत्या कर दी गई थी. आज उनका इंतकाल हो गया. जैसे ही खबर मिली सोशल मीडिया पर कई बड़े नेताओं और मुस्लिम एक्टिविस्टों ने दुख जाहिर किया.

गुजरात दंगे: 20 साल कानूनी लड़ाई लड़ने वाली जकिया जाफरी का निधन, ओवैसी क्या बोले?

गुजरात में 2002 के दंगों में मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी का शनिवार को अहमदाबाद में निधन हो गया. वह 86 साल की थीं. एहसान जाफरी उन 69 लोगों में शामिल थे, जिनकी हत्या अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाके गुलबर्ग सोसाइटी में 28 फरवरी 2002 को की गई थी. यह घटना गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आगजनी की घटना के एक दिन बाद हुई थी, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 ‘कारसेवकों’ की मौत हो गई थी. इस घटना से पूरे राज्य में भयानक दंगे भड़क उठे.

जकिया जाफरी उस समय राष्ट्रीय सुर्खियों में आईं जब उन्होंने गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद हुए दंगों की बड़ी साजिश में शीर्ष राजनीतिक नेताओं को जवाबदेह ठहराने के लिए उच्चतम न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लड़ी. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए आज लिखा कि करीब दो दशक तक उन्होंने देश के कुछ सबसे पावरफुल लोगों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी.

उनके बेटे तनवीर जाफरी ने कहा, 'मेरी मां अहमदाबाद में मेरी बहन के घर आई हुई थीं. उन्होंने सुबह के अपने दैनिक कार्य पूरे किये और परिवार के सदस्यों के साथ सामान्य रूप से बातचीत कर रही थीं, तभी उन्होंने बेचैनी की शिकायत की. डॉक्टर को बुलाया गया. करीब 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

उच्चतम न्यायालय में जाफरी की विरोध याचिका में सह-शिकायतकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने ‘एक्स’ पर कहा, 'मानवाधिकार समुदाय की एक सहृदय नेता जकिया आपा का निधन सिर्फ 30 मिनट पहले हुआ! उनकी दूरदर्शी उपस्थिति को देश, परिवार, दोस्तों के साथ ही पूरी दुनिया याद करेगी! तनवीर भाई, निशरीन, दुरैयप्पा, नाती-नातिन हम आपके साथ हैं! शांति से विश्राम करें जकिया आपा!' (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news