Anjali Pichai: सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की हैं. यहां से उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
Google के CEO सुंदर पिचाई को पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उनकी पत्नी अंजलि पिचाई अब भी लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं हैं. वे न सिर्फ सुंदर पिचाई की हमसफर हैं, बल्कि एक सक्सेसफुल प्रोफेशनल भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि पिचाई का जन्म राजस्थान में हुआ था. उनके पिता ओलाराम हरयानी ने साल 2015 में 70 साल की उम्र में माधुरी शर्मा से दूसरी शादी की थी. ओलाराम कथित तौर पर एक सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी हैं.
सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की हैं. यहां से उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. IIT खड़गपुर ही वह जगह थी, जहां सुंदर और अंजलि की पहली मुलाकात हुई थी.
दोनों वहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और यहीं से उनकी दोस्ती और फिर प्यार की कहानी शुरू हुई. सुंदर पिचाई ने एक बार कहा था, "IIT खड़गपुर मेरे दिल के करीब है क्योंकि यहीं मेरी मुलाकात मेरी पत्नी अंजलि से हुई थी."
अंजलि टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में ही काम कर रही हैं. फिलहाल वे Intuit कंपनी में बिजनेस ऑपरेशन्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे Accenture में बिजनेस एनालिस्ट रह चुकी हैं.
सुंदर और अंजलि पिचाई के दो बच्चे हैं- बेटी काव्या और बेटा किरण. हालांकि, दोनों अपने पारिवारिक जीवन को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. अंजलि पिचाई, सुंदर पिचाई के सफर में हमेशा एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम रही हैं और उनकी सफलता में उनका अहम योगदान माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़