Surat Firm Creates Donald Trump Carving: गुजरात के सूरत में एक हीरा व्यापारी ने गजब का हीरा तैयार किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो सकता है. ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान सूरत के इस व्यापारी के हीरे की चर्चा शुरू हो गई. एक हीरा व्यापारी ने अपनी कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखने वाले हीरे को तराशा है.जिसकी कीमत लाखों में हैं. देखें वीडियो और जाने पूरी खबर.
Trending Photos
Gujarat News: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही सूरत के एक व्यापारी भी सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपने कंपनी के लैब में ऐसा हीरा बनाया है, जो चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर इस हीरे की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हैं. 4.5 कैरेट हीरे पर ट्रंप की ऐसी तस्वीर उकेरी गई है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
4.5 कैरेट के हीरे पर ट्रंप की तस्वीर, सबसे पहले आप भी देखें वीडियो:-
डायमंड सिटी सूरत ने अमेरिकी राष्ट्रपति @DonaldTrump को हीरे में चमकाया।
4.5 कैरेट के लैब ग्रोन डायमंड से बनाई डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिकृति।
हीरा डोनाल्ड ट्रम्प को गिफ्ट में दिया जाएगा।@DonaldTrumpGFan #DonaldTrump #DonaldTrump2025 #PresidentTrump #Gujarat #surat pic.twitter.com/P4ZDgX4Plz
— Naresh Parmar (@nareshsinh_007) January 20, 2025
तीन महीने लगे इस हीरे को बनाने में
एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत की एक हीरा फर्म ने अपने लैब में 4.5 कैरेट के हीरे पर डोनाल्ड ट्रंप की एक शानदार और आकर्षक नक्काशी तैयार की है, जिसे सोमवार को ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति को भेंट किया जाएगा. ग्रीनलैब डायमंड्स ने इसे तीन महीने में इस हीरे को बनाया है. जिसकी कीमत करीब 8,50,000 रुपए आंकी गई है.
पांच जौहरियों ने की मेहनत
फर्म के मालिकों में से एक स्मिथ पटेल ने कहा, "हमें इस हीरे को तैयार करने में तीन महीने लगे, जिसमें इसे उगाना, काटना और चमकाना शामिल है. हमारे विशेषज्ञों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि नक्काशी ट्रंप के चेहरे की तरह ही दिखे. यह भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है. हम ट्रंप को यह भी बताना चाहते हैं कि प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे बनाने की हमारी रचनात्मकता और प्रयास जारी रहेगा." पटेल ने कहा कि नक्काशी सूरत के पांच अनुभवी जौहरियों ने तैयार की है. उन्होंने बताया, "इसे बहुत ही मेहनत और बारीकी से बनाया गया है. इसे हम ट्रंप को उपहार में देंगे.
कौन हैं ये हीरा व्यापारी?
बता दें कि ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल पीएम मोदी के काफी पहले से करीबी माने जाते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का एक हीरा भेंट किया था. इस हीरे की कीमत उस वक्त करीब 20 हजार यूएस डॉलर बताई गई थी. आपको बता दें कि सूरत दुनिया भर में अपने हीरे की कटाई और चमकाने के उद्योग के लिए जाना जाता है. प्रयोगशाला में उगाए गए हीरे की बहुत मांग है और भारत सरकार ने हीरा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने का फैसला किया है.