Prayag Kumbh Mela: महाकुंभ में आग लगी या लगाई गई. क्या मेला क्षेत्र में लगी आग में साजिश का कोई एंगल है. आग वाली इस साजिश के पीछे कौन है? कौन है जिसने, सनातन के सबसे बड़े आयोजन, में अग्निकांड की जुर्रत की. महाकुंभ में आए संत इस घटना में साजिश की आशंका का दावा कर रहे हैं.
Trending Photos
Mahakunbh News: प्रयागराज में महाकुंभ की छटा देखते ही बन रही है. मेला क्षेत्र में मौजूद साधु और संत, मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को लगी आग लगने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं. दरअसल गीता प्रेस के जिस शिविर में आग लगी वहां से महज 500 मीटर दूरी पर सीएम योगी का कार्यक्रम तय था. सीएम योगी मौनी अमावस्या को लेकर मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लेने वाले थे. सीएम योगी कार्यक्रम स्थल पर शाम 5 बजे पहुंचने वाले थे जबकि शाम करीब 4 बजकर 4 मिनट पर आग लगी.
महाकुंभ में आग लगी या लगाई गई?
स्वामी मौनी महराज ने कहा- 'ये अग्नि लगी कैसे..इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं.'
महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट या फिर साजिश की आग?
प्रेमानंद गिरी महाराज ने कहा - 'भारत सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी NIA से जांच करना चाहिए.'
अग्निकांड हादसा या नापाक प्लान?
विश्व में सनातन का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ. जिसकी भव्य और दिव्यता दुनिया में अनोखी है. महा आयोजन में सीएम योगी का सुपर मैनेजमेंट, दुनिया को सीख दे रहा है. लेकिन 19 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े सनातनी मेले में, करोड़ों भक्तों की भीड़ और सख्त सुरक्षा इंतज़ाम के बीच, आग की भीषण लपटों ने हड़कंप मचा दिया. काले धुएं के गुबार ने कल्पवासियों को चौंका दिया. करीब एक घंटे तक महाकुंभ का एक हिस्सा आग की लपटों में घिरा था. हालांकि मेला क्षेत्र में सीएम योगी के सुपर मैनेजमेंट के आगे ये आग, ज्यादा देर नहीं टिक सकी. योगी फोर्स ने मिनटों में आग को काबू कर लिया.
टाइमिंग पर सवाल
शाम 4:08 मिनट पर लगी आग शाम 5 बजे सीएम योगी का कार्यक्रम. मगर इस अग्निकांड की टाइमिंग ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. क्या आग लगना महज एक हादसा था या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी. क्योंकि जिस वक्त और जहां आग लगी. CM योगी को करीब उसी वक्त, उसी रास्ते से गुजरना था. इसी शंकराचार्य मार्ग पर योगी का कार्यक्रम था.
अगर ये घटना कोई साजिश थी तो योगी के दौरे वाले दिन ही अंजाम दिया जाना क्या इसका हिस्सा था. महाकुंभ अग्निकांड को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. लेकिन इसे लेकर संत समाज किसी बड़ी साजिश की आशंका जाहिर कर रहा है.
आतंकी संगठन दे चुके हैं धमकी
स्वामी प्रेमानंद गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी जी महाराज और स्वामी मौनी महाराज जैसे कई संतों ने इसकी गहराई से जांच की मांग की है. खुद गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने इस घटना को लेकर एक गंभीर दावा किया है. उनके मुताबिक बाहर से किसी ने आग लगाकर शिविर के अंदर फेंका. आतंकी साजिश की आशंका इसलिए भी है. क्योंकि महाकुंभ को दहलाने के लिए खालिस्तान से लेकर कई आतंकी संगठन धमकी दे चुके हैं. आग का लगना कोई हादसा था या किसी की नापाक साजिश का हिस्सा. इसका जांच के बाद ही खुलासा होगा. हालांकि 19 जनवरी की घटना के बाद से महाकुंभ क्षेत्र की सुरक्षा पहले से और ज्यादा मजूबत कर दी गई है. (इनपुट: मोहम्मद गुफरान, जी मीडिया, प्रयागराज)