Naxal Encounter Live: गरियाबंद में 27 नक्सली मारे गए, अब तक 16 शव बरामद, जवानों का दावा कुछ डेडबॉडी रिकवर होना बाकी
Advertisement
trendingNow12610181

Naxal Encounter Live: गरियाबंद में 27 नक्सली मारे गए, अब तक 16 शव बरामद, जवानों का दावा कुछ डेडबॉडी रिकवर होना बाकी

Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: मंगलवार को देश और दुनिया में घटने वाली तमाम बड़ी खबरों के अहम अपडेट्स जानने के लिए बने रहें हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

Naxal Encounter Live: गरियाबंद में 27 नक्सली मारे गए, अब तक 16 शव बरामद, जवानों का दावा कुछ डेडबॉडी रिकवर होना बाकी
LIVE Blog
21 January 2025
22:00 PM

दिल्ली: पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 96 महिलाएं उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवारों में से 96 महिलाएं चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वहीं राजनीतिक दल महिला मतदाताओं को लुभाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में पांच वर्ष पूर्व हुए चुनाव में कुल 672 उम्मीदवारों में से 76 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं. चुनाव में तीन प्रमुख राजनीतिक दलों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने नौ-नौ महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने सात महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. तीनों पार्टियों ने इस बार 2020 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. ‘आप’ की प्रमुख महिला उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री आतिशी, पूजा बाल्यान, प्रमिला टोकस और राखी बिड़लान शामिल हैं. आतिशी के अलावा ‘आप’ ने राखी बिड़लान, प्रमिला टोकस, धनवंती चंदेला, बंदना कुमार और सरिता सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाया है. इस बार ‘आप’ के नये चेहरों में अंजना पारचा और विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान शामिल हैं, जो उत्तम नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. नरेश बाल्यान को हाल ही में गैंगस्टर कपिल सांगवान से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था. भाजपा की महिला प्रत्याशियों में रेखा गुप्ता, पूनम शर्मा, शिखा राय और प्रियंका गौतम प्रमुख हैं. कांग्रेस की सात महिला प्रत्याशियों में अल्का लांबा, अरीबा खान, रागिनी नायक और अरुणा कुमारी प्रमुख हैं. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

20:32 PM

Mallikarjun Kharge News: मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा है. खरगे ने अपनी वाल पर लिखा- 'BJP-RSS वाले देश को मूल मुद्दों को किनारे करने के लिए हर मस्जिद में मंदिर खोजने का काम कर रहे हैं. विभाजनकारी राजनीति देश के लिए घातक है. बेलगावी, कर्नाटक.

18:57 PM

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने दिल्ली भाजपा के सभी उम्मीदवारों को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की।

18:39 PM

Arvind Kejriwal on Delhi Elections: बीजेपी पर बरसे केजरीवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने अपनी वाल पर लिखा - 'पुलिस संरक्षण और सहयोग से बीजेपी वाले सरे आम गुंडागर्दी करते हुए धमका रहे हैं. यह सब कुछ अमित शाह के आदेश पर हो रहा है. बीजेपी 2015 और 2020 में बुरी तरह हारी थी. इस बार भी बीजेपी बुरी तरह हार रही है. तो अब अमित शाह जी दिल्ली वालों के खिलाफ गुंडागर्दी करवा रहे हैं. मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हू कि दिल्ली सभ्य और शालीन लोगों का शहर है. दिल्ली वाले ऐसी गुंडागर्दी पसंद नहीं करते। पुलिस को इस्तेमाल करके लोगों को धमकाना और उनके ख़िलाफ़ गुंडागर्दी करना बहुत ग़लत है। आपका काम दिल्ली की क़ानून व्यवस्था ठीक करना है। यदि आप ख़ुद ही गुंडागर्दी करवायेंगे, तो फिर दिल्ली को कौन सम्भालेगा? जब माँझी नाँव डुबोय तो उसे कौन बचाए.'

 

18:25 PM

Mahakumbh Mela News: महाकुंभ में अपनी कैबिनेट के साथ स्नान करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे. कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेणी संगम की पावन धारा में मंत्रिमंडल के साथ करेंगे स्नान. श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए बदला बैठक का स्थान. अब मेला प्राधिकरण के बजाय अरैल के त्रिवेणी संकुल में बुधवार को आयोजित होगी बैठक. 2019 कुम्भ में भी CM योगी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में लगाई थी आस्था की डुबकी.

18:13 PM

Delhi Elections : दिल्ली चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में रैलियां करेंगे 4 दिन में 14 रैलियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.23 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सीएम योगी की 14 बड़ी रैलियां होंगी.

17:31 PM

Transgender News : LGBTQ+ समुदाय की चिंता, कब बनेगा ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड?

ट्रांसजेंडर के लिए कल्याण बोर्ड गठित करने के मामले में सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने उन राज्यों को चेतावनी दी है जिन्होंने कोर्ट के निर्देश के बावजूद अब तक बोर्ड गठित नहीं किया है. कोर्ट ने राज्यों को 6 हफ्ते का समय देते हुए कहा कि आदेश पर अमल न होने पर कोर्ट इन राज्यों पर जुर्माना लगाएगा. किन्नरों के कल्याण से जुड़े एक ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2024 में राज्यों को वेलफेयर बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था. याचिका में कहा गया है कि किन्नर समाज के लोग सामाजिक भेदभाव का शिकार हैं जिसके चलते वह आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से वंचित हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए हर राज्य में वेलफेयर बोर्ड होना चाहिए. (इनपुट: संवाददाता अरविंद सिंह)

17:30 PM

Operation Langda In UP : यूपी में ऑपरेशन लगड़ा जारी..

मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा चलाया गया. मुजफ्फरनगर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. पुलिस के एनकाउंटर में गुंडा मवाली बदमाश सार्थक  घायल हो गया. बदमाश पर लूट हत्या के 9 केस दर्ज हैं. इस बदमाश से बाइक, पिस्टल-कारतूस बरामद हुआ है. फायरिंग की घटना में भी सार्थक वांछित था. थाना छपार एरिया के कासमपुर मार्ग पर मुठभेड़ हुई

17:00 PM

Indian Army News: सेना की बढ़ेगी ताकत

भारतीय सेना के लिए 47 टी-72 ब्रिज लेइंग टैंकों के लिए हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री, एवीएनएल के साथ 1,561 करोड़ रुपये का अनुबंध किया गया है. रक्षा मंत्रालय (MoD) ने भारतीय सेना के लिए 47 टैंक-72 ब्रिज लेइंग टैंक (BLT) की खरीद के लिए आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की इकाई हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री के साथ 1,560.52 करोड़ रुपये की कुल लागत से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में MoD और HVF/AVNL के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

16:46 PM

असम में आतंकी गिरफ्तार

गिरफ्तार आतंकी अंसारुल्ला बांग्ला टीम के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी का करीबी है. इसके अलावा, इन उग्रवादियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद साद रदी उर्फ शब शेख, निवासी-राजशाही, बांग्लादेश, को भारत भेजा था ताकि वो भारत में अपने समान विचारधारा वाले भारतीय नागरिकों के बीच अपनी विध्वंसक विचारधारा फैला सके. सबूतों से पता चलता है कि इनकी गतिविधियां उग्रवादी समूहों की संचालन क्षमता बढ़ाने और देश की सुरक्षा और संप्रभुता को अस्थिर करने के मकसद से बुलाई गईं थीं. इनकी पड़ताल में पता चला है कि ये नेटवर्क देशभर में फैला है. अब तक कुल 14 जिहादी/इस्लामिक उग्रवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

16:45 PM

Operation Pragati Live: असम में 'ऑपरेशन प्रगति'

असम में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब स्पेशल टास्क फोर्स यानी असम की STF ने एक बड़े जिहादी आतंकी को गिरफ्तार किया. 'ऑपरेशन प्रगति' के दौरान इसे महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है. वैश्विक आतंकवादी संगठन के खिलाफ चलाए गए इस स्पेशल ऑपरेशन में, एक वांछित जिहादी उग्रवादी अजिबार रहमान (उम्र 31 वर्ष), पिता - बेराकाटा शेख, निवासी - ग्राम चिनामारी, पोस्ट ऑफिस - लखीगंज, थाना - बिलासीपारा, जिला - धुबरी, को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि एसटीएफ असम द्वारा दर्ज मामले (असम पीएस केस नंबर 21/2024) की जांच के दौरान अब तक 13 गुप्त गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें कुछ बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं. ये सभी लोग मोहम्मद फरहान इस्राक के निर्देश पर काम कर रहे थे, जो अंसारुल्ला बांग्ला टीम के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी का करीबी सहयोगी है.

14:17 PM

संजय रॉय की सजा पर क्या बोली ममता

आरजी कर रेप और हत्या मामले के दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,'हमने मौत की सजा की मांग की थी. हमने कानून भी बनाया था लेकिन केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी. मैं एक वकील हूं और मैंने कानून की पढ़ाई की है, अगर कोई अपराध करने के बाद भाग जाता है, तो वह फिर से अपराध करेगा.'

13:35 PM

सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला टला

1984 सिख दंगा मामला: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला टाल दिया है. यह मामला 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है। मामले की सुनवाई 31 जनवरी 2025 तक टाल दी गई है.

13:34 PM

गणतंत्र दिवस से पहले रिहर्सल

दिल्ली: 76वें गणतंत्र दिवस से पहले कर्तव्य पथ पर चल रही फ्लाइंग पास्ट रिहर्सल के दौरान Su-30MKI विमान ने करतब दिखाए.

12:58 PM

विधानसभा स्पीकर से मिले सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की, जिन्हें कल बेचैनी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

12:11 PM

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

तिरुवनंतपुरम- पलक्कड़ जिले के कांजीकोडे में शराब बनाने की भट्टी और डिस्टिलरी को लाइसेंस देने के कैबिनेट के फैसले के खिलाफ केरल विधानसभा की ओर मार्च कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.

11:45 AM

अब तक 16 नक्सली ढेर

गरियाबंद मुठभेड़: अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. AK 47, SLR, INSAS और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.

11:42 AM

भाजपा के संकल्प पत्र की मुख्य बातें:

सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी.
➤ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15,000 की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति की जायेगी.
➤ तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 'डॉ बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत 1000 हर महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
➤ Auto-Taxi चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड 10 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा. 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी.

11:29 AM

भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र'

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के 'संकल्प पत्र' को लॉन्च करते हुए. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा,'हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे.'

10:49 AM

हिंसा की जांच के लिए संभल पहुंचा आयोग

संभल, उत्तर प्रदेश सरकार के ज़रिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने शाही जामा मस्जिद के पास के इलाके का निरीक्षण किया. आयोग का गठन 24 नवंबर 2024 को हुआ. संभल हिंसा की जांच के लिए किया गया था.

10:47 AM

मुंबई में बांग्लादेशी हैं तो जिम्मेदारी गृह और रक्षा मंत्री की

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा,'मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था ठीक है. मुंबई नगर निगम चुनावों की वजह से भाजपा डर पैदा कर रही है. अगर मुंबई में बांग्लादेशी हैं तो कौन जिम्मेदार है? केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री क्या कर रहे हैं?... चुनाव के समय उन्हें बांग्लादेशियों की चिंता होती है. उन्हें पहले यह क्यों नहीं सूझा? वे सत्ता में रहे हैं और उन्हें जवाब देना चाहिए कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी हमारे देश में कैसे घुसे. एलजी अब पत्र लिख रहे हैं, क्या उन्हें पिछले 10 सालों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नहीं दिखे?

10:32 AM

बेलगावी में सिर्फ कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं है...

बेलगावी: 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा,'आज बेलगावी में सिर्फ कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं है. यह गांधीजी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में 100 साल पूरे होने का कार्यक्रम है. उनके मूल्य आज भी जीवित हैं. दुनिया के सभी नेताओं ने उनके नेतृत्व और उनके अहिंसा आंदोलन को स्वीकार किया है और हम उस विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं. कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है. इसलिए हम इसे आगे ले जाना चाहते हैं. मैं भाजपा के बारे में कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता, जो लोग स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में नहीं जानते हैं.'

10:22 AM

14 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर अभी जारी है. 

09:28 AM

ट्रंप के शपथ ग्रहण में एस जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और स्पीकर माइक जॉनसन, बहुमत नेता जॉन थून और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प प्रशासन के अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद रहे.

08:10 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने पत्नियों के साथ डांस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडीवेंस और द्वितीय महिला उषा वेंस ने कमांडर-इन-चीफ बॉल में अपना पहला डांस साझा किया.

07:52 AM

शामली में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए 4 बदमाश

शामली जिले के झिंझाना इलाके में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुठभेड़ में 4 बदमाशों को मार गिराया. मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गैंग का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी- मंजीत, सतीश और एक अज्ञात घायल हो गए. घायलों की मौत हो गई है. अरशद सहारनपुर के बेहट थाने से लूट के मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. अरशद के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के मामले दर्ज थे. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें मेदांता, गुड़गांव रेफर किया गया है.

07:50 AM

प्रियंका गांधी हुईं रवाना

दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक के बेलगावी में पार्टी की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में भाग लेने के लिए अपने आवास से रवाना हुईं.

07:04 AM

दिल्ली में कोहरे की पतली लहर

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है. आईएमडी के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है और मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

07:02 AM

हम शी जिनपिंग के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा,'हम राष्ट्रपति शी के साथ बैठकें और कॉल करने जा रहे हैं, मैंने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति शी से बात की थी, मेरी फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई.'

06:58 AM

ट्रंप की चीन को बड़ी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा,'अगर चीन इसे (अमेरिका-टिकटॉक डील) मंजूरी नहीं देता, तो हम चीन पर टैरिफ लगा सकते थे. मत भूलिए. चीन हमसे टैरिफ लगाता है और हम उनसे बहुत कम टैरिफ लगाते हैं, सिवाय इसके कि मैंने बहुत टैरिफ लगाया. हमने सैकड़ों और अरबों डॉलर कमाए लेकिन जब तक मैं नहीं आया, चीन ने इस देश को कभी 10 सेंट का भुगतान नहीं किया. उन्होंने हमें लूटा और उन्होंने कभी कुछ नहीं दिया. अगर हम TikTok के साथ डील करना चाहते हैं और यह एक अच्छा सौदा है और चीन इसे मंजूरी नहीं देता है तो मुझे लगता है कि आखिरकार वे इसे मंजूरी देंगे क्योंकि हम चीन पर टैरिफ लगाएंगे. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं ऐसा करूंगा लेकिन आप निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं.'

06:56 AM

सैफ घर पर हुआ सीन रिक्रिएट

बांद्रा पुलिस ने आरोपी को सैफ अली ख़ान के घर के जाकर सुबह तड़के घटना का रिक्रिएशन किया. आरोपी ने पुलिस को बताया की वो कैसे सैफ अली ख़ान के घर में घुसा था अब तक सैफ के बिल्डिंग में एंट्री को लेकर सिर्फ़ सीढ़ियों की एक तस्वीर सामने आई थी लेकिन घर के अंदर तक आरोपी कैसे गया यहां जानने के लिए पुलिस आरोपी को सैफ के घर लेकर गई थी.

06:56 AM

संभल हिंसा

संभल दंगे की जांच कर रहा तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग जनता से लिखित बयान दर्ज करने के लिए 21 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे शहर का दौरा करेगा.

06:55 AM

1984 सिख विरोधी दंगे

1984 सिख विरोधी दंगे का मामला - राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ एक मामले में 21 जनवरी को फैसला सुनाने के लिए मामला सूचीबद्ध किया. यह मामला 1984 में सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है.

06:54 AM

Congress Belagavi: कांग्रेस ने कर्नाटक के बेलगावी में अपनी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ से एक दिन पहले सोमवार को आरोप लगाया कि वर्तमान समय में भारत के संविधान और उसके मूल्यों पर हमला हो रहा है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर दिए अपने 'घृणित और राष्ट्र-विरोधी' बयान के लिए उन्हें माफी मांगनी होगी.

महात्मा गांधी प्रतिमा का अनावरण
रमेश ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,'कल कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ बेलगावी में होगी. यह 27 दिसंबर 2024 को होनी थी लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. बेलगावी में ही महात्मा गांधी ने 26 दिसंबर, 1924 को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था. आज महात्मा गांधी का अपमान किया जा रहा है. डॉ. आंबेडकर पर हमला किया जा रहा है.' यहां महात्मा गांधी के एक स्टेच्यू का अनावरण किया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news