सैफ पर हमले के बाद 2 घंटे गार्डन में छिपा रहा, अब 19 जगह मिले फिंगरप्रिंट, अब तक के बड़े खुलासे
Advertisement
trendingNow12610467

सैफ पर हमले के बाद 2 घंटे गार्डन में छिपा रहा, अब 19 जगह मिले फिंगरप्रिंट, अब तक के बड़े खुलासे

सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शहजाद को आज सुबह सीन रिक्रिएट करने के लिए एक्टर के घर ले जाया गया. इस दौरान वहां कई अहम सवाल पूछे और पुलिस ने जाना कि किस तरह हमलावर ने घटना को अंजाम दिया था. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने 19 फिंगर प्रिंट्स भी लिए हैं. 

सैफ पर हमले के बाद 2 घंटे गार्डन में छिपा रहा, अब 19 जगह मिले फिंगरप्रिंट, अब तक के बड़े खुलासे

Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हमला मामले में घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी को अभिनेता के बांद्रा में मौजूद उनके घर पर लेकर गई. अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार पुलिस वैन में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर के साथ सामने के गेट से बिल्डिंग में दाखिल हुई. बाद में वे उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गए, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी.

पुलिस आरोपी को उस बगीचे के पास भी ले गई जिसके बाहर एक जगह पर वह हमले के बाद सोया था. अधिकारी ने कहा कि क्राइम वाली जगह पर घटना का नाट्य रूपांतरण करने और कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस हर उस जगह पर गई जहां आरोपी मौके से भागते समय गुजरा था. इसके बाद पुलिस फाकिर को वापस बांद्रा थाने ले आई, जहां अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

19 फिंगर प्रिंट्स लिए

सीन रिक्रिएट के दौरान क्राइम ब्रांच के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर थी. बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम ने सैफ के घर के बाथरूम की खिड़की, शाफ्ट और सीढ़ियों से लगभग 19 फिंगर प्रिंट इकट्ठा किए हैं. इसके अलावा एक रिपोर्ट में यह भी दावा है कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर घुसा था और हमले के बाद यहीं से वापस भी निकला.

बाकी लोगों को बचा रहे थे सैफ

16 जनवरी को अभिनेता को गुरुवार की तड़के एक चोर से लड़ने की कोशिश में कई बार चाकू घोंपा गया था. अभिनेता को चाकू के छह घाव लगे, जिनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं क्योंकि वे उनकी रीढ़ के करीब हैं. यह घटना सुबह 2:15 बजे हुई जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया और फिर जब सैफ ने दखल दिया तो उस पर हमला कर दिया.

ढाई इंच का चाकू निकाला

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला. सर्जरी के बाद अभिनेता को अब आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं. 20 जनवरी को मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम ने अभिनेता को एक और दिन निगरानी में रखने का फैसला किया. मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है और बयान दिया है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में घुसा था. 

कुश्ती चैंपियन था हमलावर

हमलावर की पहचान मोहम्मद शहजाद के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश में रहने के दौरान राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती चैंपियन था. इससे पहले शहजाद ने अपने बयान में कहा था कि उसे अभिनेता की पहचान के बारे में पता नहीं था. रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किए जाने के बाद वह पुलिस हिरासत में है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news